Sushmita Sen Party With Rohman Shawl: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. जब से सुष्मिता ने ललित मोदी (Lalit Modi) के साथ रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट की है वह चर्चा का हिस्सा बनी हुई हैं. रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट के बाद से सुष्मिता सेन ट्रोल्स के निशाने पर हैं. मगर वह भी करारा जवाब देने से पीछे नहीं हटती हैं.सुष्मिता अपने पोस्ट के जरिए आलोचकों को जवाब देती रहती हैं. इसी बीच सुष्मिता ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) के साथ पार्टी की है. जिसे देखकर फैंस काफी चौंक गए हैं. हाल ही में सुष्मिता ने अपनी मां का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. उसी पार्टी में रोहमन भी शामिल हुए थे.


सुष्मिता सेन ने अपनी मां का बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया. मां के बर्थडे पर सुष्मिता इंस्टाग्राम लाइव गईं. जहां उन्होंने फैंस को मां के लिए शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया का.इस लाइव सेशन में फैंस ने सुष्मिता के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन को उनके साथ पार्टी करते देखा.


दिसंबर में हुआ था ब्रेकअप
सुष्मिता और रोहमन ने दिसंबर में अलग होने का फैसला लिया था. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपने और रोहमन के अलग होने की जानकारी दी थी. रोहमन और सुष्मिता अलग हो चुके हैं मगर उनका एक्ट्रेस की दोनों बेटियों से खास रिश्ता है. रेनी और अलीशा दोनों ही रोहमन के बहुत करीब हैं.


रिपोर्ट्स की माने तो सुष्मिता को रोहमन और उनकी बेटियों के रिश्ते से कोई परेशानी नहीं है. सुष्मिता पहले बता चुकी हैं कि रोहमन दोनों बेटियों के लिए पिता की तरह हैं और हमेशा रहेंगे. 


बता दें सुष्मिता की बड़ी बेटी रैनी ने नानी के बर्थडे पर स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. जिसमें फैमिली के साथ कई फोटोज हैं. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- बेस्ट नानी को हैप्पी बर्थडे, जिन्हें हम नन्ना कहते हैं. आप स्ट्रॉन्ग हो, दयालु और आपको दिल बहुत बड़ा है. हम बहुत लकी हैं कि आप हमारी लाइफ में हो. मैं आशा करती हूं कि आपके लिए ये साल मैजिकल हो.आप हमेशा हेल्दी और हैप्पी रहो.






ये भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati 14: ‘शतरंज के खिलाड़ी’ से Amitabh Bachchan का है खास कनेक्शन, KBC में याद किए पुराने दिन


Khatron Ke Khiladi 12: रुबीना दिलैक के घर हुई धमाकेदार पार्टी, देखें सृति झा और राजीव अदातिया की मस्ती