Sushmita Sen Breakup: 3 साल का रिश्ता टूटने पर सुष्मिता सेन ने बताया हाल-ए-दिल, कहा- खुश रहने को...
Sushmita Post After Breakup: सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने ब्रेकअप के बाद पोस्ट कर अपना हाल-ए-दिल बताया है. सुष्मिता ने पोस्ट कर लिखा, खुश रहने के लिए रिस्क लेना होता है, इसके लिए हिम्मत चाहिए.
![Sushmita Sen Breakup: 3 साल का रिश्ता टूटने पर सुष्मिता सेन ने बताया हाल-ए-दिल, कहा- खुश रहने को... Sushmita Sen Post Breakup with rohman shawl says taking a risk to be happy takes guts Sushmita Sen Breakup: 3 साल का रिश्ता टूटने पर सुष्मिता सेन ने बताया हाल-ए-दिल, कहा- खुश रहने को...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/26/f2a9e6bdcddc01b52c324e7376b4ed74_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sushmita Sen Rohman Shawl Breakup: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) तीन साल के रिश्ते के बाद रोहमन शॉल (Rohman Shawl) से अलग हो गई हैं. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen Breakup) ने अपने और रोहमन के रिश्ते की टूटने की खबरों को खुद मुहर लगाई है. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने ब्रेकअप के बाद आज एक बार फिर अपने दिल का हाल बयां किया है. सुष्मिता सेन ने अपनी तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, खुश रहने के लिए जोखिम उठाना पड़ता है, और इस जोखिम को उठाने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए होती है. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen Instagram) के इस पोस्ट ने उनके फैंस को एक बार फिर से हैरान कर दिया है.
आर्या एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक फोटो शेयर की है. फोटो के साथ सुष्मिता ने कैप्शन लिखा है. सुष्मिता (Sushmita Sen) ने कैप्शन में लिखा, 'जीवित रहने के लिए जोखिम उठाना पड़ता है...खुश रहने के लिए रिस्क लेना पड़ता है. इसके लिए काफी हिम्मत चाहिए, आपमें हिम्मत है, मेरा विश्वास कीजिए, हम सब करते हैं. आपको किसी को अदरवाइज ना लेने दीजिए... आई लव यू.'
View this post on Instagram
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल (Sushmita Sen and Rohman Shawl), दोनों में से किसी ने अपने रिश्ते के टूटने के कारण को जगजाहिर नहीं किया है. बता दें कि इससे पहले कई बार सुष्मिता और रोहमन (Sushmita and Rohman) के रिश्ते के टूटने की चर्चाएं चली थीं लेकिन हर बार दोनों ने उन्हें अफवाह बता दिया था. इस बार सुष्मिता (Sushmita Breakup Post) ने खुद पोस्ट करके बताया था कि वह रोहमन से अलग हो गई हैं.
सुष्मिता ने अपनी और रोहमन की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, हमने दोस्त के तौर पर शुरुआत की थी, हम दोस्त बने रहें... रिश्ता बहुत पहले खत्म हो गया था...प्यार बना रहा. सुष्मिता और रोहमन (Sushmita Rohman Breakup) की ब्रेकअप की खबरों के सामने आने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो भी कर दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)