15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से शादी की खबरों पर सुष्मिता सेन ने तोड़ी चुप्पी
हाल ही में खबर आई थी की 42 साल की ये गॉर्जियस दीवा जल्द ही अपने 27 को बॉय फ्रेंड रोहमन शॉल से शादी कर सकती हैं. अब खुद सुष्मिता ने अपने एक इंस्टाग्राम वीडियो में लोगों के इस कयास का जवाब दिया है.
![15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से शादी की खबरों पर सुष्मिता सेन ने तोड़ी चुप्पी Sushmita Sen posting Instagram Video on the question of marriage 15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से शादी की खबरों पर सुष्मिता सेन ने तोड़ी चुप्पी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/11103808/sushmita.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. जहां एक और बी-टाउन के बाजीराव और मस्तानी (रणवीर-दीपिका) जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. वहीं, प्रियंका चोपड़ा भी अपने बॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ शादी की तैयारी कर रहीं है.
ऐसे में खबरें आई थी पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन भी जल्द शादी को जोड़ा पहन सकती है. सुष्मिता बी-टाउन की ऐसी सेलेब हैं जो उम्र बढ़ने के साथ और भी खूबसूरत होती जा रही हैं. दो बच्चों की सिंगल मॉम सुष्मिता अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है. हाल ही में खबर आई थी की 42 साल की ये गॉर्जियस दीवा जल्द ही अपने 27 साल के बॉय फ्रेंड रोहमन शॉल से शादी कर सकती हैं. अब खुद सुष्मिता ने अपने एक इंस्टाग्राम वीडियो में लोगों के इस कयास का जवाब दिया है.
एक एक्सरसाइज वीडियो को शेयर करते हुए सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा 'जिस वक्त दुनिया कयास लगाती है उस वक्त में मैं ट्रेन होती हूं. ये सब गॉसिप बेकार है.अभी मेरा शादी करने का कोई इरादा नहीं है. अभी जिंदगी का रोमांस चल रहा है. मुझे जो कहना था वो मैं कह चुकी हूं. मैं अपना सच बता रही हूं. सभी को बहुत सारा प्यार.'
बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, सुष्मिता और रोहमन पिछले साल गाला में एक फैशन शो में मिले थे. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को दो महीने तक डेट किया था. जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे की जल्द ही सुष्मिता शादी के बंधन में बंध सकती हैं. लेकिन अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट में सुष्मिता ने इन सभी कयासों पर विराम लगा दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)