सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर एक खास बहस छिड़ गई है. अब इसे लेकर सुष्मिता सेन का भी इंडस्ट्री में मौजूद नेपोटिज्म पर रिएक्शन सामने आया है. हाल ही में सुष्मिता सेन ने ट्विटर पर आस्क आर्या सेशन किया जिसमें उनसे एक फैन ने पूछा कि फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद नेपोटिज्म से वो कैसे निपटती हैं और उन्होंने अब तक खुद को कैसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित रखा.


सुष्मिता सेन इस सवाल का बेहद खूबसूरत अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि इस सब के बीच वो सिर्फ अपने फैंस पर फोकस करती हैं. उन्होंने कहा, ''मैं अपने दर्शकों पर फोकस करती हूं, आप लोगों पर. मैं तब तक बतौर एक्टर काम करती रहूंगी जब तक आप लोग मुझे देखते रहेंगे.''



इतना ही नहीं सुष्मिता सेन ने सुशांत सिंह की मौत मामले पर भी अपना रिएक्शन दिया. सुष्मिता को लगता है कि "सुशांत और कई अन्य युवा हमें बताने की कोशिश कर रहे हैं कि हमें दूसरे लोगों को दोष देना शुरू करने से पहले अपनी चीजों की जिम्मेदारी लेनी होगी." उन्होंने कहा, मैं सोचती रही कि ठीक है मैं कुछ करूंगी. मैंने तय किया कि ब्लॉग लिखूंगी लेकिन मैं शुरू नहीं कर पाई. जब मैंने सुशांत की खबर सुनी, तो मैंने बस लगातार लिखना शुरू कर दिया है."


वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों सुष्मिता सेन अपनी वेब सीरीज आर्या को लेकर सुर्खियों में हैं. इसके साथ सुष्मिता सेन ने अपना डिजिटल डेब्यू किया है. ये एक क्राइम ड्रामा है जिसमें सुष्मिता लीड रोल में हैं और अपने किरदार के लिए वो जमकर तारीफें बटोर रही हैं.