जब रिपोर्टर ने Sushmita Sen से कहा 'आप प्रियंका-ऐश्वर्या की तरह सक्सेस नहीं..', तब एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब
Sushmita Sen: सुष्मिता सेन को बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. साथ ही उन्हें बेहद जिम्मेदार एक्ट्रेस भी माना जाता है एक बार जब रिपोर्टर ने उनका पेशेंस लेवल चेक किया तो एक्टर ने कुछ ऐसे रिएक्ट किया.
![जब रिपोर्टर ने Sushmita Sen से कहा 'आप प्रियंका-ऐश्वर्या की तरह सक्सेस नहीं..', तब एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब Sushmita Sen Reacted As A Reporter Compared Her With Priyanka Chopra and Aishwarya Rai said that जब रिपोर्टर ने Sushmita Sen से कहा 'आप प्रियंका-ऐश्वर्या की तरह सक्सेस नहीं..', तब एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/01/1688e7c621c2371f83c5c1eb51bb66121690880773250742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sushmita Sen: सुष्मिता सेन 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वालीं पहली भारतीय महिला थीं. उसी साल उन्होंने फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतकर एक और उपलब्धि हासिल की थी. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि सुष्मिता ने दुनियाभर में अपनी पहचान बनाकर देश को गौरव दिलाया था.
जिसके बाद उन्होंने आंखें, मैंने प्यार क्यों किया और मैं हूं ना जैसी फिल्मों में काम किया. इसके बावजूद एक रिपोर्टर ने उनकी प्रियंका चोपड़ा और ऐश्वर्या से तुलना कर दी थी. जिसका एक्ट्रेस ने बड़ी सादगी से जवाब दिया था.
जब ऐश्वर्या और प्रियंका चोपड़ा से की गई थी सुष्मिता सेन की तुलना
हाल ही में रैडिट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक रिपोर्टर सुष्मिता सेन से सवाल करता नजर आ रहा है, 'आप मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं. आपके बाद ऐश्वर्या राय जी आईं, प्रियंका चोपड़ा जी आईं, उन्होंने बड़ा कुछ हासिल किया, आपने भी हासिल किया, लेकिन थोड़ा कम हासिल किया उनके हिसाब से.'
सुष्मिता ने दिया था ऐसा जवाब
रिपोर्टर के इस सवाल पर एक्ट्रेस ने बड़ी ही सादगी से जवाब देते हुए प्रियंका चोपड़ा की तारीफ की थी और कहा था, 'बहुत कम, दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने जो किया है वो बहुत कम लोगों ने किया है. उन्होंने हमें बहुत-बहुत गौरवान्वित महसूस कराया.'
जिसके बाद रिपोर्टर ने सवाल किया कि जो आपकी अचीवमेंट्स हैं वो अपनी जगह हैं तो उनके बारे में आप क्या कहना चाहते हैं. इसपर एक्ट्रेस ने रिपोर्टर को करेक्ट करते हुए जवाब दिया, 'मेरे बाद लारा दत्ता आई हैं मिस यूनिवर्स बनकर. उसके बाद दुर्भाग्य से अबतक कोई नहीं मिला है, लेकिन अब बिल्कुल मिलेगी क्यों कि हमारा वक्त आ गया है. हम जीतने वाले हैं.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)