Sushmita Sen: सुष्मिता सेन 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वालीं पहली भारतीय महिला थीं. उसी साल उन्होंने फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतकर एक और उपलब्धि हासिल की थी. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि सुष्मिता ने दुनियाभर में अपनी पहचान बनाकर देश को गौरव दिलाया था.

जिसके बाद उन्होंने आंखें, मैंने प्यार क्यों किया और मैं हूं ना जैसी फिल्मों में काम किया. इसके बावजूद एक रिपोर्टर ने उनकी प्रियंका चोपड़ा और ऐश्वर्या से तुलना कर दी थी. जिसका एक्ट्रेस ने बड़ी सादगी से जवाब दिया था.


जब ऐश्वर्या और प्रियंका चोपड़ा से की गई थी सुष्मिता सेन की तुलना
हाल ही में रैडिट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक रिपोर्टर सुष्मिता सेन से सवाल करता नजर आ रहा है, 'आप मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं. आपके बाद ऐश्वर्या राय जी आईं, प्रियंका चोपड़ा जी आईं, उन्होंने बड़ा कुछ हासिल किया, आपने भी हासिल किया, लेकिन थोड़ा कम हासिल किया उनके हिसाब से.'


सुष्मिता ने दिया था ऐसा जवाब
रिपोर्टर के इस सवाल पर एक्ट्रेस ने बड़ी ही सादगी से जवाब देते हुए प्रियंका चोपड़ा की तारीफ की थी और कहा था, 'बहुत कम, दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने जो किया है वो बहुत कम लोगों ने किया है. उन्होंने हमें बहुत-बहुत गौरवान्वित महसूस कराया.'


जिसके बाद रिपोर्टर ने सवाल किया कि जो आपकी अचीवमेंट्स हैं वो अपनी जगह हैं तो उनके बारे में आप क्या कहना चाहते हैं. इसपर एक्ट्रेस ने रिपोर्टर को करेक्ट करते हुए जवाब दिया, 'मेरे बाद लारा दत्ता आई हैं मिस यूनिवर्स बनकर. उसके बाद दुर्भाग्य से अबतक कोई नहीं मिला है, लेकिन अब बिल्कुल मिलेगी क्यों कि हमारा वक्त आ गया है. हम जीतने वाले हैं.'


यह भी पढ़ें: बेटे की चाह रखने वाले पिता ने बचपन में ही छोड़ दिया था अनाथाश्रम, बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन Meena Kumari की दर्द में बीती पूरी जिंदगी