Sushmita Sen Heart Attack: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और फिट एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को कुछ दिनों पहले हार्ट अटैक आया था. उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई है. ये जानकारी खुद सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को दी थी. हालांकि, अब सुष्मिता सेन की हालत में बहुत सुधार हो रहा है और अब उन्होंने कार्डियोलॉजिस्ट से परमिशन लेने के बाद योगा भी शुरू कर दिया है.


योगा करती दिखीं सुष्मिता सेन


सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह योगा आउटफिट पहनकर ओपन एरिया में स्ट्रेचिंग करती नजर आ रही हैं. इस फोटो को पोस्ट करते हुए सुष्मिता सेन ने कैप्शन में लिखा, 'व्हील ऑफ लाइफ. मेरे कार्डियोलॉजिस्ट ने परमिशन दे दी है. स्ट्रेचिंग शुरू हो चुकी है. क्या मजेदार एहसास है. ये मेरी हैप्पी होली है, आपकी कैसी है? आप लोगों को ढेर सारा प्यार'.






ऐसे दी हार्ट अटैक की जानकारी


सुष्मिता सेन ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए हार्ट अटैक का शिकार होने की जानकारी दी थी. उन्होंने एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वह अपने पिता के साथ नजर आईं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरे पिता के कुछ शब्द- अपने दिल को हमेशा खुश और साहसी रखें और ये तब आपको साथ देगा जब आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी. हाल ही में मुझे हार्ट अटैक आया था. एंजियोप्लास्टी हुई और स्टेंट लगा. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि मेरे कार्डियोलॉजिस्ट ने मुझे बताया कि मेरा दिल बहुत बड़ा है'.






सुष्मिता सेन का वर्क फ्रंट


सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार वह आर्या 2 वेब सीरीज में नजर आई थीं, जिसमें उनकी शानदार एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. अब फैंस 'आर्या' के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस साल स्ट्रीम हो सकती है. इसके अलावा सुष्मिता सेन 'ताली' में नजर आएंगी, जो किन्नर गौरी सावंत की बायोपिक है.


यह भी पढ़ें-निक जोनस से पहले इस हीरो से टूटकर मोहब्बत करती थीं प्रियंका चोपड़ा, कर ली थी सगाई! फिर क्यों हुए अलग