Sushmita Sen Miss India Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक एक्ट्रेस बनने से पहले उन्होंने 1994 में फेमिना मिस इंडिया का टाइटल जीता था. इसके बाद वे मिस इंडिया कंपीटीशन में भी शामिल हुईं और मिस यूनिवर्स का ताज अपने सिर सजाने वाली पहली भारतीय का खिताब अपने नाम किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने मिस इंडिया का फॉर्म भरने के बाद कंपीटीशन में हिस्सा ना लेने का फैसला कर लिया था?


सुष्मिता सेन ने एक बार खुद इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने ऐश्वर्या राय की वजह से अपना मिस इंडिया का फॉर्म वापस ले लिया था. टॉक शो जीना इसी का नाम है के एक एपिसोड में सुष्मिता सेन ने अपने मिस इंडिया जर्नी को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि जब उन्हें ये मालूम हुआ कि ऐश्वर्या इस मिस इंडिया के कंपीटीशन में हिस्सा ले रही हैं तो उन्होंने पहले ही हार मान ली थी.


No photo description available.


ऐश्वर्या राय से घबराकर वापस लिया था फॉर्म
मिस इंडिया 1994 ने कहा था- 'मुझे पता चला कि इस बार ऐश्वर्या भी पार्टिसिपेट कर रही हैं. तो मैंने कहा मेरा भी फॉर्म वापस कर दीजिए. मैं तो नहीं जा रही. मैंने फटाफट अपना फॉर्म वापस ले लिया कि वो बहुत खूबसूरत है भई. बहुत खूबसूरत है और बाकी सारी दुनिया उसे जानती है. मुझे नहीं जाना उसके साथ, तो मैं घर आ गई और मम्मी से जूते पड़े. सुष्मिता ने बताया था कि उनकी मम्मी उनके फॉर्म वापस लेने पर काफी नाराज हुई थीं.'



मां के कहने पर दोबारा जमा किया फॉर्म
सुष्मिता ने बताया था कि वे अपनी मां के कहने और मोटिवेट करने पर दोबारा फॉर्म भरने के लिए राजी हुई थीं. उनकी मम्मी ने कहा था- 'ये क्या बात हुई कि कोशिश से पहले ही तुमने हार मान ली. ठीक है जीतने दो और अगर तुम्हें लगता है कि वो दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की है तो उससे हारो ना. और किसी से हारकर क्या फायदा. जाओ और जाकर अपना बेस्ट शॉट दो.'



ऐश्वर्या आईं फर्स्ट रनर अप, रोने लगी थीं सुष्मिता
सुष्मिता कहती हैं- 'फिर अगले दिन फॉर्म लेकर पहुंच गए कि भई लास्ट मिनट एंट्री ले लीजिए. फिर उसके बाद जो गोवा में हुआ वो मुझे आज भी याद है. ऐश सारे प्रीलिम्स जीत चुकी थी तो इसीलिए मैं मान चुकी थी कि भूल जाओ कुछ नहीं होने वाला. फिर जब फर्स्ट रनर अप ऐश्वर्या राय बोला गया, तो मैं तो बस रोने ही वाली थी स्टेज पर कि मैं फर्स्ट रनर अप भी नहीं आई अफसोस.'


ये भी पढ़ें: शाहरुख खान नहीं, बॉलीवुड के बादशाह का ये है असली नाम, करीबी ने किया था नामकरण, फिर ऐसे हुआ चेंज