Sushmita Sen Twinkle Khanna Interview: हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स रहीं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में सुष्मिता सेन ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के ट्विक (Tweak) शो पर शिरकत की. इस दौरान सुष्मिता ने अपनी लाइफ के सभी किस्सों पर खुलकर बातचीत की. साथ ही सुष्मिता सेन ने बताया कि एक बार वह बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की इस बात को लेकर काफी भड़क गई थीं और गुस्से में उन्हें ये सब कह दिया था. 


जानिए क्या था पूरा मामला


ट्विंकल खन्ना के शो पर दिए गए इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने बताया कि जब मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर वह वापस घर आईं थी, तब उन्हें डायरेक्टर महेश भट्ट का कॉल आया था. बतौर सुष्मिता- महेश ने मुझे कॉल किया और कहा मेरी अगले फिल्म में आप काम करना चाहती हो. तब मैंने उनसे कहा कि मुझे एक्टिंग नहीं आती है और न ही मैंने कोई क्लासेज लीं हैं. इस पर महेश ने कहा कि मैंने ये नहीं कहा कि आप एक्ट्रेस हो. हालांकि उन्होंने काफी भरोसा दिया और उसके बाद में फिल्म के मुहूर्त सेट पर पहुंच गई. जहां मुझे गुस्से का एक सीन देना था. जो मैं नहीं कर पा रही थी. 



ऐसे में तमाम लोगों के सामने महेश ने मुझसे कहा कि अरे कहां से आ गई हो कुछ नहीं आ रहा. फिर मैंने गुस्से में आकर अपने कानों के कुंडल फैंक दिए, जिसकी वजह से मैं घायल भी हो गई और रोते हुए वहां से उठ कर चल दी, फिर महेश ने मेरा हाथ पकड़ के रोका. मैंने उनको गुस्से में बोला कि आप मुझसे ऐसे बात नहीं कर सकते. हालांकि वह महेश भट्ट की एक चाल थी, मुझे गुस्सा दिलाने की. उसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे सीन में आपका यही गुस्सा चाहिए. 


महेश भट्ट की इस फिल्म से सुष्मिता ने रखा बॉलीवुड में कदम


इसके बाद सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को भी समझ आ गया था कि महेश भट्ट को यूंही नहीं हिंदी सिनेमा का दिग्गज डायरेक्टर कहा जाता. इसके बाद सुष्मिता सेन ने महेश के डायरेक्शन में बनी फिल्म दस्तक से ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद सुष्मिता सेन बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्म में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया. 


Ankita Lokhande Video: अकिंता लोखंडे बनीं तुलसी वीरानी, वीडियो देख आ जाएगी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की याद


Ek Villain Returns Trailer: एकतरफा प्यार के इंतकाम की कहानी लेकर लौटे अर्जुन और जॉन! ये आशिक हैं या 'विलेन'?