Sushmita Sen On Main Hoon Na: इंडिया में हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे के रुप में मनाया जाता है. टीचर्स डे से रिलेटेड कई फिल्में बॉलीवुड पर भी बनी है. इस तरह की कहानी शाहरुख खान और सुष्मिता सेन की फिल्म 'मैं हूं ना' की भी थी. फिल्म में मेजर राम प्रसाद शर्मा के रोल में नजर आए थे जबकि सुष्मिता ने टीचर चांदनी का रोल प्ले किया था.


शाहरुख और सुष्मिता की साल 2004 में आई ये फिल्म काफी पसंद की गई थी. इसमें अमृता राव, सुनील शेट्टी और जायेद खान ने भी काम किया था. हालांकि क्या आप जानते हैं कि रातोंरात सुष्मिता सेन के पोस्टर बदल दिए गए थे. फिल्म की डायरेक्टर फराह खान ने सुष्मिता सेन से माफी भी मांगी थी. बता दें कि इस फिल्म में सुष्मिता का बहुत छोटा सा रोल था.


फराह खान ने मांगी थी सुष्मिता से माफी







सुष्मिता सेन ने साल 2023 में बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर खुलकर बात की थी. इस फिल्म में सुष्मिता का रोल बेहद छोटा लेकिन इंप्रेसिव था. छोटे से रोल के चलते सुष्मिता डरी हुई भी थीं. वहीं जब फरहान ने फाइनल एडिट देखा था इसके बाद उन्होंने सुष्मिता को कॉल करके उनसे माफी मांगी थी.


सुष्मिता कहती हैं कि, 'फराह खान ने मुझे कॉल किया और कहा, 'सुश (सुष्मिता) मैंने फाइनल एडिट देखा है और मुझे आपसे माफी मांगनी है. शाहरुख, जायद और अमृता के पास रोल है, लेकिन आप वहां बहुत मुश्किल से दिख रही हैं.' मैंने उनसे कहा, 'कोई बात नहीं फराह. हमारे बीच एक डील हुई थी. आपने अपना वादा निभाया और मैंने अपना. अब यह हो गया. इस बारे में फिक्र मत करो.'


रातोंरात बदल दिए गए थे 'मैं हूं ना' का के पोस्टर




आगे सुष्मिता सेन ने बताया था कि कैसे रातोंरात फिल्म के पोस्टर्स बदल दिए गए थे और उन्हें भी बेहद छोटा रोल होने के बावजूद पोस्टर्स में जगह मिली थी. फिल्म के स्क्रीनिंग के दौरान सुष्मिता सेन को यश चोपड़ा ने फोन किया था और उनकी जमकर तारीफ की थी. 


सुष्मिता ने आगे कहा कि, 'जो रिएक्शन मुझे मिला, लगा कुछ बदल गया है. रोल छोटा लेकिन शक्तिशाली था. दर्शकों का रिएक्शन इतना अच्छा था कि पहले पूरे बॉम्बे में 'मैं हूं ना' के पोस्टरों में जायद खान, अमृता राव और शाहरुख या अकेले शाहरुख थे, लेकिन रिलीज होने के बाद हर पोस्टर पर शाहरुख और मैं थे.'


यह भी पढ़ें: IC 814 सीरीज पर हो रहे विवाद पर गृह मंत्रालय ने लिया एक्शन, नेटफ्लिक्स के हेड को किया तलब