बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने खुलासा किया है कि उन्हें एडिसन नाम की बीमारी थी और उन्होंने उनसे दृढ़ इच्छाशक्ति और नानचक वर्कआउट सेशन से इसे हराया. नानचक एक मार्शल आर्ट का हथियार है, जिसका पारंपरिक इस्तेमाल ओकिनावान स्टाइल में होता है. इसमें दो स्टिक होते है, जो एक छोटी चेन या रस्सी के जरिए जुड़े रहते हैं. सुष्मिता सेन ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने अपनी इस बीमारी के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें इम्युन से संबंधित एडिसन रोग हुआ था.


सुष्मिता सेन ने लिखा, 'सितंबर 2014 में मुझे एडिसन बीमारी का पता चला जिससे शरीर का इम्यून सिस्टम खराब होता है. मुझे ऐसा लग रहा था, जैसे मेरे अंदर कोई लड़ाई नहीं बची थी... एक थका हुआ शरीर जोकि बहुत अधिक निराशा और आक्रामकता से भरा था. मेरी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हुए. मैं आपको बता नहीं सकती कि इन अंधेरों से भरे वक्त में स्टेरॉयड स्टेरॉयड कॉर्टिसोल और इसके अनगिनत दुष्प्रभावों को मैंने 4 साल तक कैसे बर्दाश्त किए. ये पुरानी बीमारी के साथ जीने की तुलना में अधिक थका देने वाला नहीं है. मुझे अपने दिमाग को मजबूत करने का एक तरीका खोजना था, जिससे मेरा शरीर इसका आदि हो जाए. फिर मैंने नानचक के साथ मेडिशन करना शुरू किया.'


यहां देखिए सुष्मिता सेन का वीडियो-



'हम सब में एक योद्धा'


सुष्मिता सेन ने आगे लिखा,'आक्रामकता, लड़ाई और दर्द एक कला के रूप में बदल गया. मैं समय पर ठीक हो गई, 2019 तक मेरी एड्रेनल ग्लैंड् एक्टिव हो गई, अब कोई स्टेरॉयड और ऑटो इम्यून की प्रोब्लम नहीं है. सीखः कोई भी आपके शरीर को आपसे से ज्यादा नहीं जाता है. तो इसकी सुनें. हम सब में एक योद्धा है. कभी हार नहीं मानें. मेरे टीचर नुपुर शिखारे का धन्यवाद इस बीमारी भरी जर्नी से निकालने के लिए.'


सलमान खान के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाली लड़की के खिलाफ टीवी एक्टर अंश अरोड़ा ने पुलिस से शिकायत की