Sushmita Sen Shared Maldives Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. सुष्मिता के बिजनेसमैन ललित मोदी (Lalit Modi) को डेट करने की खबरें हैं. ललित ने मालदीव्स (Lalit Modi Maldives) से सुष्मिता के साथ रोमांटिक फोटो शेयर करके बवाल मचा दिया था. घटना के बाद अब सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर नई तस्वीर साझा की है. इस फोटो में एक्ट्रेस मालदीव में समंदर किनारे खड़ी नजर आ रही है. 


ललित मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुष्मिता के लिए इश्क का इजहार किया था. सोशल मीडिया पर इस बात का मजाक भी उड़ा और लोग हैरान भी हुए. अब सुष्मिता शांति और सुकून की चाह में खड़ी नजर आ रही हैं. नई फोटो शेयर कर सुष्मिता ने लिखा, आह कितनी शांति है और शोर खत्म करने की पावर कितनी अच्छी है. उन्होंने फोटो क्रेडिट अपनी बेटी अलीशा सेन को दिया है. नेट गाउन में खड़ी सुष्मिता की इस बैक साइड तस्वीर में अपनी जिंदगी में आये नये भूचाल को समेटने की सोच में पड़ी हैं. 






 


ललित मोदी के ऐलान के बाद से ही दोनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. लोग तरह-तरह मीम्स शेयर कर सुष्मिता और ललित मोदी को ट्रोल भी करते दिखे. ऐसे में अभिनेत्री ने अब शांति का रास्ता चुन लिया है. 


एक दिन पहले सुष्मिता ललित मोदी की डेटिंग खबरों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फैमिली फोटो शेयर कर शादी, सगाई की खबरों को खारिज कर दिया था. तस्वीर में वो अपनी दोनों बेटियों के साथ काफी खुश नज़र आ रही थीं. इस पोस्ट में सुष्मिता ने ये भी साफ कर दिया कि न तो उनकी शादी हुई है और ना ही कोई सगाई.  एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वो बहुत सफाई दे चुकी हैं पर अब नहीं!






बेटियों के साथ हैप्पी मूमेंट वाली फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैं खुशहाल जगह पर हूं...न शादी...ना सगाई. उन लोगों के साथ हूं जो मुझे बिना शर्त प्यार करते हैं. बहुत सफाई दे दी...अब जिंदगी और काम पर वापसी. मेरी खुशियों में शामिल होने के लिए धन्यवाद और जो नहीं हुए उनका फर्क हीं पड़ता. आई लव यू दोस्तों'.सुष्मिता का ये इंस्टा पोस्ट भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ.