'अब ताली बजेगी हौसला बढ़ाने के लिए' ...Sushmita Sen ने इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विज़िबिलिटी पर शेयर की इंस्पायरिंग Video
Sushmita Sen: इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विज़िबिलिटी के मौके पर सुष्मिता सेन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक इंस्पायरिंग वीडियो शेयर की है. एक्ट्रेस की ये वीडियो काफी वायरल हो रही है.
!['अब ताली बजेगी हौसला बढ़ाने के लिए' ...Sushmita Sen ने इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विज़िबिलिटी पर शेयर की इंस्पायरिंग Video Sushmita Sen shared inspiring video With Transgender Activist Gauri Sawant on International Transgender Day of Visibility 'अब ताली बजेगी हौसला बढ़ाने के लिए' ...Sushmita Sen ने इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विज़िबिलिटी पर शेयर की इंस्पायरिंग Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/31/1f5547f9e9e79c0c7cfe5e2263119c151680248209217209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sushmita Sen On International Transgender Day Of Visibility: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ताली’ में बिजी हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया है. हाल ही में हार्ट अटैक से रिकवरी के बाद सुष्मिता ने फिल्म की डबिंग का काम शुरू किया था. वहीं 31 मार्च को इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विज़िबिलिटी के मौके पर सुष्मिता सेन ने एक इंस्पायरिंग वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत के साथ टीम अप करती नजर आ रही हैं.
सुष्मिता ने इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विज़िबिलिटी पर शेयर की वीडियो
सुष्मिता ने अपने ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें गौरी और सुष्मिता सभी के लिए एक ज्यादा समावेशी दुनिया बनाने के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'अब ताली बजेगी हौसला बढ़ाने के लिए!!! इस इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विज़िबिलिटी पर आइए हम सभी के लिए एक ज्यादा समावेशी और समान दुनिया बनाने के लिए हाथ मिलाएं! यहां है प्यार, शक्ति और एकता की इस शक्तिशाली जर्नी !! डुग्गा डुग्गा.”
Ab Taali bajegi hausla badhane ke liye!!!
— sushmita sen (@thesushmitasen) March 31, 2023
This #internationaltransgenderdayofvisibility let’s join hands to build a more inclusive and equal world for us all! ❤️ Here’s to this powerful journey of love, strength and unity!! 🤗 #duggadugga @viacom18 @shreegaurisawant @gseamsak pic.twitter.com/rzXSWbUP4f
'ताली' में गौरी शिंदे के किरदार में नजर आएंगी सुष्मिता
सुष्मिता जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'ताली' में गौरी शिंदे की भूमिका निभाती नजर आएंगी. यह फिल्म ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट की असल जिंदगी की कहानी पर बेस्ड है. इसे फेमस मराठी फिल्म मेकर रवि जाधव ने डायरेक्ट किया है.इससे पहले ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'ताली' के लीड रोल के लिए मेकर्स ने कुछ एक्टर्स को कास्ट करने के बारे में सोचा था लेकिन बाद में सुष्मिता को इस किरदार में पूरी तरह से फिट पाया गया. सूत्र ने आगे कहा, "वह पूरी तरह से किरदार से प्यार करती हैं और उन्हें खुद पर यकीन था कि वे स्क्रीन पर गौरी का किरदार अच्छे से निभा पाएंगी."
ये भी पढ़ें:-Watch: कैमरे के सामने पोज देते हुए प्रणाम कर रही थीं Rekha, फिर एक्ट्रेस के साथ हुआ कुछ ऐसा कि हैरान रह गए लोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)