नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री और पहली भारतीय मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. सुष्मिता सेन आए दिन सोशल मीडिया के जरिए अपने ब्वॉयफ्रेंड और मॉडल रोहमन शॉल से अपने प्यार का इजहार करती दिखाई देती हैं. इतना ही दोनों ही अक्सर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखाई देते हैं. अब सुष्मिता ने रोहमन शॉल को अपने बेटियों का पिता बता दिया है. फैंस को इनकी शादी का काफी बेसब्री से इंतजार था कि अब सुष्मिता के इस पोस्ट से उनके सभी फैंस काफी खुश हैं.
सुष्मिता के इस लेटेस्ट पोस्ट की बात करें तो छोटी बेटी अलीशा के स्कूल में हुए स्पोर्ट्स डे इवेंट का वीडियो है. इस वीडियो में सुष्मिता सेन के ब्वॉयफ्रेंड रोहमन रेस में भाग लिए दौड़ते हुए नजर आ रहें हैं. वीडियो से ज्यादा खास है इसका कैप्शन. इस वीडियो के कैप्शन में सुष्मिता ने लिखा, 'अलीशा के स्कूल में बच्चों के फादर्स की भी रेस थी जिसमें रोहमन ने पार्टिसिपेट किया और इसे जीता भी.'
ब्वॉयफ्रेंड के साथ छुट्टियां मनाने विदेश रवाना हुईं सुष्मिता सेन, देखें एयरपोर्ट की तस्वीरें
इसके साथ ही सुष्मिता ने और वीडियो शेयर किया है जो उनकी बेटी अलीशा की रेस का है. इस वीडियो में रोहमन अलीसा को चीयर करते सुनाई दे रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए सुष्मिता ने कैप्शन दिया, "पहली बार मैंने रोहमन की आंखों में आंसू देखे जब वो अलीशा-अलीशा चिल्ला रहा था. तुम पर गर्व है."
44 की उम्र में रैंप पर उतरीं करिश्मा कपूर ने दिखाई ऐसी अदाएं कि देखकर कहेंगे OMG
आपको बता दें कि काफी समय से खबरें है कि सुष्मिता रोहमन के साथ जल्द ही अपने रिश्ते को शादी का नाम दे सकती है. वहीं अब उनके इस पोस्ट के बाद से उनकी शादी के कयासों ने पहले से भी ज्यादा जोर पकड़ लिया है.
रितेश-जेनेलिया ने शादी की 7वीं सालगिरह पर एक दूसरे संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लिखीं प्यारी बातें
ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये दोनों शादी के बंधन में कब बंधते हैं. आपको बता दें कि पूरव मिस यूनिवर्स का इंस्टाग्राम रोहमन के साथ खूबसूरत तस्वीरें से सजा हुआ है. सुष्मिता और रोहमन दोनों के ही फैंस को ये जोड़ी काफी पसंद है.
Video: देर रात अनन्या पांडे के साथ डिनर डेट पर निकले कार्तिक आर्यन, कैमरा देख छुपा लिया चेहरा
पीएम मोदी और संसद से 'How is the Josh?' सुन विक्की कौशल की खुशी का नहीं है ठिकाना, दिया ऐसा रिएक्शन
सुष्मिता अक्सर ही रोहमन के साथ वर्क आउट की तस्वीरें और वीडियो अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम के जरिए शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में खबर आई थी की 43 साल की ये गॉर्जियस दीवा जल्द ही अपने 27 साल के बॉय फ्रेंड रोहमन शॉल से शादी कर सकती हैं. रोहमन सुष्मिता और उनके बच्चों के साथ अक्सर ही क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखाई देते हैं.
In Pics: बैकलेस बोल्ड अंदाज में रैंप पर उतरीं मलाइका अरोड़ा, देखते रह गए सभी
सुष्मिता और रोहमन पिछले साल गाला में एक फैशन शो में मिले थे. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को दो महीने तक डेट किया था. जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे की जल्द ही सुष्मिता शादी के बंधन में बंध सकती हैं. सभी तस्वीरों के देखने के बाद साफ है कि सुष्मिता जब भी रोहमन के साथ होती है तो बेहद खुश रहती हैं.
तैमूर की 'लापरवाह मां' कहने पर भड़कीं करीना कपूर, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब