Sushmita Sen Taali First Look Out: बॉलीवुड से ओटीटी का सफर तय करने वाली सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने हॉटस्टार की वेब सीरीज 'आर्या' से अभिनय जगत में वापसी कर हर किसी का दिल जीत लिया था. इस वेब सीरीज के साथ एक्ट्रेस के अभिनय को भी खूब पसंद किया गया. अब उनकी नई वेब सीरीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. सुष्मिता ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'ताली' (Taali) से अपना पहला लुक रिवील कर दिया है. इस लुक को देखकर ये साफ पता चल रहा है कि वह ट्रांसजेंडर का किरदार निभाने वाली हैं. 


ताली से सुष्मिता सेन का सामने आया पहला लुक:


सुष्मिता सेन का ये लुक हर किसी को हैरान कर रहा है. लाल साड़ी के साथ माथे पर बड़ी सी बिंदी लगाए वो दिखाई दे रही हैं. आंखों में अलग का गुस्सा उनके देखने को मिल रहा है. सुष्मिता सेन के लुक ने इस वेब सीरीज को लेकर फैंस को काफी उत्साहित कर दिया है. पहली बार सुष्मिता ऐसा कोई किरदार निभाने जा रही है. 






सुष्मिका सेन का दिखेगा अलग अवतार:


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'ताली' वेब सीरीज में सुष्मिता सेन जानी मानी ट्रांसजेंडर गौरी सावंत का किरदार निभाने वाली हैं. इस वेब सीरीज के जरिए सुष्मिता एक्टिविस्ट गौरी सावंत की जिंदगी को दुनिया के सामने लाएंगी. गौरी सावंत किन्नर के साथ-साथ समाजसेविका भी हैं जिन्होंने ट्रांसजेंडर समुदाय के हक में आवाज उठाने के साथ उन्हें समाज में इज्जत और सम्मान दिलाने के लिए काफी काम किया है. 


सुष्मिता सेन के सामने जब 'ताली' की कहानी रखी गई तो वो इस वेब सीरीज को करने के लिए फौरन तैयार हो गईं, जैसा की खबरें सामने आ रही हैं. उन्हें ट्रांसजेंडर गौरी का किरदार काफी पसंद आया. आपको बता दें, गौरी सावंत, सखी चार चौघी ट्रस्ट की संस्थापक और निदेशक हैं. उन्होंने, सेफ सेक्स के लिए जागरुकता फैलाने और ट्रांसजेंडर समाज की समस्याओं से लड़ने के लिए साल 2000 में इसकी शुरुआत की थी. 


सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) जल्द ही 'ताली' (Taali) वेब सीरीज की शूटिंग शुरू करेंगी. ऐसी खबरे हैं कि 'ताली' की शूटिंग खत्म करने के बाद एक्ट्रेस अपनी पॉपुलर 'आर्या' सीरीज के 3 सीजन पर काम जारी करेंगी. 


ये भी पढ़ें:


Entertainment News Live: ओटीटी पर रिलीज हुई आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा', विक्रम वेधा ने छठे दिन किया इतना बिजनेस


Bigg Boss 16: शिव ठाकरे के पर्सनल कमेंट से बढ़ा एम सी स्टैन का पारा, गुस्से में गाली देने से भी नहीं आए बाज