Sushmita Sen के चश्मे में दिखा कुछ ऐसा, देखकर फैंस ने पूछ लिए ऐसे-ऐसे सवाल
Sushmita Sen Troll : बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) पिछले कुछ दिनों से आईपीएल फाउंडर ललित मोदी (Lalit Modi) संग अफेयर को लेकर चर्चा में हैं.
![Sushmita Sen के चश्मे में दिखा कुछ ऐसा, देखकर फैंस ने पूछ लिए ऐसे-ऐसे सवाल Sushmita Sen Trolled For New Selfie fans SaysIts Vodka or Whisky Sushmita Sen के चश्मे में दिखा कुछ ऐसा, देखकर फैंस ने पूछ लिए ऐसे-ऐसे सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/21/b72742addf0e455e979ab6676aee9cda1658407110_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sushmita Sen Selfie : बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) पिछले कुछ दिनों से आईपीएल फाउंडर ललित मोदी (Lalit Modi) संग अफेयर को लेकर चर्चा में हैं. जब से ललित मोदी ने ये अनाउंस किया है कि वो और सुष्मिता एक दूसरे को डेट कर रहे हैं तब से मिस यूनिवर्स अलग-अलग वजहों से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. यूजर्स तो मानो इस वक्त सुष्मिता सेन को ट्रोल करने का बहाना ढूंढ रहे हैं.
एक्ट्रेस जैसे ही इंस्टा या ट्विटर पर कुछ पोस्ट शेयर करती हैं उनका वो पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. जैसे हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक सेल्फी इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर की जो काफी वायरल हुई. लेकिन हैरानी की बात ये है कि लोगों ने सुष्मिता की इस सेल्फी में भी कुछ ऐसा ढूंढ लिया जिसे एक नज़र में शायद ही कोई देख पाए, और फिर क्या लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
सेल्फी में ऐसा क्या दिखा?
फोटो में दिख रहा है कि सुष्मिता अपनी कार में बैठी हुई हैं और सेल्फी क्लिक करते हुए स्माइल कर रही हैं. एक्ट्रेस ने ब्लू कलर का स्लीवलेस टॉप पहना हुआ है और ब्लैक चश्मा लगा रखा है. अब आप सोचेंगे इसमें ऐसा क्या है जो एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, सुष्मिता के चश्मे में दो बोतलों की झलक दिखाई दे रही है. जिसे लेकर लोग उनकी खिंचाई कर रहे हैं. कोई पूछ रहा है कि ये वोडका है क्या? तो व्हिस्की को लेकर सवाल कर रहा है.देखें एक्ट्रेस का पोस्ट.
🤗❤️😇I love you guys!!! pic.twitter.com/UqOe0g2nzS
— sushmita sen (@thesushmitasen) July 20, 2022
Ma'am ye vodka hai? pic.twitter.com/q2ua5ycvuF
— Kaajukatla (@kaajukatla) July 20, 2022
Aapke sunglasses me dikh raha hai
— Satyam Kumar (@SatyamP2005) July 20, 2022
Aapke gaari me do champagne ka bottle hai.
Or aap dono haath se selfie le rahe ho 👻
🤷♀️😹Matlbitna zoom
— Soulhealer (@myownhealer) July 20, 2022
आपको बता दें कि ललित मोदी ने कुछ दिन पहले ही अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी और सुष्मिता की कुछ रोमांटिक फोटोज़ शेयर कर ये अनाउंस किया था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसके बाद से ही सुष्मिता को काफी ट्रोल किया जा रहा है उन्हें गोल्ड डिगर तक कहा जा रहा है.
Sunil Grover 12 साल के बेटे को अपना शो देखने के लिए करते हैं मजबूर, बोले- 'वह इतनी कम उम्र में...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)