Lakme Fashion Week: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन हार्ट अटैक से जूझने और सफल सर्जरी के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक इवेंट पर नजर आई हैं. आज 'लैक्मे फैशन वीक' के तीसरे दिन सुष्मिता ने मुम्बई के बीकेसी में चले रहे 'लैक्मे फैशन वीक' में पारंपरिक अंदाज़ में बिखेरा अपना जलवा. सुष्मिता ने फैशन डिजाइनर अनुश्री रेड्डी के लिए रैम्प वॉक किया और इस दौरान वह खूब जोश में नजर आईं. 


सुष्मिता सेन ने किया रैम्प वॉक


वीडियो में देखा जा सकता है कि सुष्मिता सेन येलो कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. खुले हुए बाल और मेकअप ने उनके लुक पर चार चांद लगा दिया है. सुष्मिता सेन रैम्प पर शानदार अंदाज में वॉक करते हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.






अपनी फिटनेस पर शुरू किया काम


सुष्मिता सेन हार्ट अटैक के बाद अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह योगा करती नजर आईं. वह ओपन एरिया में स्ट्रेचिंग करती दिखीं. सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा, 'व्हील ऑफ लाइफ. मेरे कार्डियोलॉजिस्ट ने परमिशन दे दी है. स्ट्रेचिंग शुरू हो चुकी है. क्या मजेदार एहसास है. ये मेरी हैप्पी होली है, आपकी कैसी है? आप लोगों को ढेर सारा प्यार'. सुष्मिता ने बताया कि उन्होंने अपने डॉक्टर से सलाह लेने के बाद योगा करना शुरू किया है. 


फैंस को दी हार्ट अटैक से जूझने की जानकारी


सुष्मिता सेन ने हार्ट अटैक होने की जानकारी देकर फैंस को चिंता में डाल दिया था. उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मेरे पिता के कुछ शब्द- अपने दिल को हमेशा खुश और साहसी रखें क्योंकि जब आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी तब ये आपका साथ देगा. हाल ही में मुझे हार्ट अटैक आया था. इसके बाद एंजियोप्लास्टी हुई और स्टेंट लगा. मेरे कार्डियोलॉजिस्ट ने मुझे बताया कि मेरा दिल बहुत बड़ा है'.


सुष्मिता सेन का वर्क फ्रंट


बताते चलें कि सुष्मिता सेन सुष्मिता सेन 'ताली' में नजर आएंगी, जो किन्नर गौरी सावंत की बायोपिक है. पिछली बार वह आर्या 2 वेब सीरीज में नजर आई थीं, जिसमें उनकी शानदार एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. फैंस बेसब्री से आर्या के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो 'आर्या 3' सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर साल 2023 में स्ट्रीम होगी.


यह भी पढ़ें-Jawan Scene Leak: मुंह में सिगरेट लिए गुंडों को बेल्ट से मारते Shah Rukh Khan का वीडियो वायरल, फैंस बोले- ये तो ब्लॉकबस्टर है..