Hrithik Roshan की एक्स वाइफ सुजैन ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग मनाया क्रिसमस, गले लगाए तस्वीर हुई वायरल
ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अरसलान गोनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर इन दोनों को एक साथ क्वालिटी समय बिताते देखा गया है.

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की पूर्व पत्नी सुजैन खान अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अरसलान गोनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर इन दोनों को एक साथ क्वालिटी समय बिताते देखा गया है.
दरअसल, स्क्रीनप्ले राइटर मुश्ताख शेख (Mushtaq Shiekh) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है. यह प्रोड्यूसर एकता कपूर द्वारा होस्ट की गई क्रिसमस पार्टी सेलिब्रेशन के दौरान की एक ग्रुप तस्वीर है, जिसमें अरसलान गोनी और सुजैन खान (Sussanne Khan) को सभी के साथ पोज देते हुए गले लगाए देखा जा सकता है. तस्वीर में सुजैन रेड कलर की मिनी ड्रेस में बेहद हॉट लग रही हैं. वहीं अरसला गोनी (Arslan Goni) व्हाइट टीशर्ट और ब्लू जींस में दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में इन दोनों के साथ एकता कपूर और टीवी के कई कलाकार नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
क्रिसमस सेलिब्रेशन की एक कुछ झलकियां खुद सुजैन खान ने भी इंस्टाग्राम के अपने स्टोरी सेक्शन में शेयर की हैं. तस्वीर में उनके साथ बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक करण जौहर भी नजर आ रहे हैं. एक पोस्ट में सुजैन ने इस शानदार क्रिसमस पार्टी के लिए एकता कपूर को धन्यवाद भी दिया है. जाहिर है सुजैन खान के लिए यह पार्टी बेहद खास रही है. हालांकि, यह कोई पहला मौका नहीं है जब यह कपल यूं साथ नजर आए हों। हाल ही में सुजैन खान ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के जन्मदिन पर एक पार्टी होस्ट की थी. इसके अलावा दोनों अनुष्का रंजन की शादी में भी साथ नजर आए थे. यही नहीं, बीते 4 दिसंबर को ही दोनों गोवा में अपना वेकेशन एंजॉय कर लौटे हैं.
बताते चलें कि दोनों ने अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया है, लेकिन इनकी तस्वीरें और एक-दूसरे के लिए रोमाटिंक पोस्ट इनके डेटिंग की ओर ही इशारा करते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि, सुजैन खान और ऋतिक रोशन का साल 2014 में तलाक हो गया था. हालांकि, दोनों आज भी को-पैरेंट बनकर अपने बच्चों की परवरिश करते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

