Hrithik Roshan की Ex-Wife Sussanne Khan आई Shahrukh Khan के सपोर्ट में, लिखा ये मैसेज
अभिनेता रितिक रोशन की पूर्व पत्नी सुज़ैन खान ने आर्यन के ड्रग्स के मामले में फंसने पर उनके माता-पिता गौरी और शाहरुख खान को सपोर्ट किया है.
![Hrithik Roshan की Ex-Wife Sussanne Khan आई Shahrukh Khan के सपोर्ट में, लिखा ये मैसेज Sussanne Khan extended her support to Shah Rukh Khan and Gauri Khan over Aryan Khan Drug Case Hrithik Roshan की Ex-Wife Sussanne Khan आई Shahrukh Khan के सपोर्ट में, लिखा ये मैसेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/05/df7e8068b8a7a0aee80888dc9e4e5949_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sussanne Khan extended her support to Shah Rukh Khan and Gauri Khan: जब से बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया है तभी से अलग-अलग लोगों ने अलग तरह के मामले में अपना रिएक्शन दिया है. जहां सोशल मीडिया पर लोगों को बातें बनाने का भरपूर मौका मिल गया है और हर कोई शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान की परवरिश पर उंग्ली उठा रहा है, वहीं फिल्म इंडस्ट्री से बहुत से लोग शाहरुख के सपोर्ट में आए हैं. इस सूची में हाल-फिलहाल रितिक रोशन की पूर्व पत्नी सुज़ैन खान का नाम जुड़ा है.
क्या कहा सुज़ैन ने –
सुज़ैन ने सोशल मीडिया पर मैसेज शेयर करते हुए कहा कि, आर्यन खान गलत समय पर गलत जगह पर थे. लोगों को बस बातें बनाने का मौका मिल गया है. उन्होंने ये भी कहा कि, आर्यन एक अच्छे बच्चे हैं और वे इस मौके पर शाहरुख खान और गौरी खान के साथ खड़ी हैं. दरअसल शाहरुख के बेटे आर्यन खान के ड्रग केस में फंसने पर कमेंट आया था कि शाहरुख को पैरेंटिंग सीखनी चाहिए. इसके जवाब में सुज़ैन ने मैसेज पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड को लेकर ‘विच हंट’ का रवैया अपनाने वालों को चुप रहने की सलाह दी.
पहले भी लोग कर चुके हैं सपोर्ट –
जहां शशि थरूर से लेकर पूजा भट्ट तक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर एसआरके और उनके परिवार को सपोर्ट किया. वहीं फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग उनके घर भी गए. सलमान खान और उनकी बहन अलविरा खान अग्निहोत्री शाहरुख के घर पहुंचने वालों में सबसे पहले थे. इनके अलावा संजय कपूर की पत्ती महीप और सोहेल खान की पत्नी सीमा भी शाहरुख के परिवार से मिले. बहुत से लोग आगे आकर शाहरुख के परिवार को इस मौके पर सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं एक बड़ा वर्ग ऐसा भी है जो इस मौके को भुनाकर सितारों को पैरेंटिंग सिखाने की कोशिश कर रहा है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)