सुजैन खान ने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी को रोमांटिक अंदाज़ में किया बर्थडे विश, तो एक्स हसबैंड Hrithik Roshan ने किया ये कमेंट
Sussane Khan: सुजैन खान ने अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के बर्थडे पर उन्हें विश करते हुए एक वीडियो शेयर कर प्यारा सा मैसेज लिखा है. सुजैन ने अपने प्रिंस चार्मिंग को प्यार की परिभाषा बताया है.
![सुजैन खान ने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी को रोमांटिक अंदाज़ में किया बर्थडे विश, तो एक्स हसबैंड Hrithik Roshan ने किया ये कमेंट Sussanne Khan Shared Video clip and write message for boyfriend Arslan goni birthday ex husband Hrithik Roshan also commented सुजैन खान ने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी को रोमांटिक अंदाज़ में किया बर्थडे विश, तो एक्स हसबैंड Hrithik Roshan ने किया ये कमेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/973c3012745ead09b8073aeb04cd26d71671436406039209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sussane Khan Wished Birthday To BF Arslaan Goni: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन से अलग होने के बाद सुजैन खान को अर्सलान गोनी से प्यार हुआ. ये कपल अक्सर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते स्पॉट किए जाता है. इतना ही नहीं दोनों अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं जिन्हें फैंस काफी लाइक भी करते हैं. अब आज अर्सलान गोनी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं ऐसे में लेडी लव सुजैन ने भी उन्हें खास अंदाज में विश किया है.
सुजैन ने बॉयफ्रेंड के बर्थडे पर लिखा ये खास मैसेज
सुजैन ने अपने इंस्टाग्राम पर अर्सलना के साथ अपनी तस्वीरों की एक क्लिप शेयर करते हुए एक प्यारा मैसेज भी लिखा है. सुजैन ने लिखा, “हैप्पी हैप्पीएस्ट बर्थडे माय लव... आप सबसे अविश्वसनीय इंसान हैं जिसे मैं जानती हूं..आप मुझे एक बेहतर इंसान बनाना चाहते हैं..मैं जो कुछ भी करती हूं..आप मेरे प्यार की परिभाषा हैं..यहां से लेकर अंत तक ..और उससे आगे... हम इस जीवन को बनाने जा रहे हैं...' उन्होंने पोस्ट कई इमोजी और 'वी गॉट अदर' और 'लिमिटलेस' का इस्तेमाल किया.
View this post on Instagram
एक्स वाइफ के बॉयफ्रेंड को ऋतिक ने किया बर्थडे विश
सुजैन की इस पोस्ट पर उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान ने लिखा, "थैंक यू माय डार्लिंग लव (हग एंड किस इमोजीस)." सुजैन के अभिनेता, पूर्व पति ऋतिक रोशन ने भी कमेंट में लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो @arslangoni" वहीं एक्टर संजय कपूर ने भी कमेंट किया "जन्मदिन मुबारक हो @arslangoni."
सुजैन और ऋति 2014 में हो गए थे अलग
बता दें कि सुजैन ने पहले एक्टर ऋतिक रोशन से शादी की थी. वे 2014 में अलग हो गए थे. ये दोनों अब अपने बेटों हरेन रोशन और हिरधान रोशन की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं. वहीं सुजैन और अर्सलान करीब दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. ऋतिक भी एक्ट्रेस-सिंगर सबा आज़ाद को डेट कर रहे हैं और उन्होंने कुछ महीने पहले ही अपने रिश्ते की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)