Sutapa Sikdar Love Story: इरफान की आंखों में यूं डूब गई थीं सुतापा, जिंदगी की डोर टूटी, लेकिन प्यार की महक बरकरार
Sutapa Sikdar: वह बेहद काबिल हैं और उनकी काबिलियत की दमक कई फिल्मों में नजर आई है. बात हो रही है सुतापा सिकदर की, जिनका आज बर्थडे है.
Sutapa Sikdar Irrfan Khan Love Story: वह उस शख्स की आंखों में डूब गईं, जिनकी नजरों की अदाकारी का दीवाना पूरा जमाना था. उन्होंने उस शख्स से इस कदर टूटकर इश्क किया कि उनकी मोहब्बत की महक आज भी दुनिया महसूस करती है. बात हो रही है मशहूर एक्टर इरफान खान की बेगम सुतापा सिकदर की. 18 सितंबर 1967 के दिन जन्मी सुतापा सिर्फ इरफान के नाम से ही मशहूर नहीं हैं. उन्होंने अपने दम पर भी शोहरत हासिल की. बर्थडे स्पेशल में हम आपको सुतापा सिकदर की जिंदगी के चंद किस्सों और इरफान संग उनकी मोहब्बत की दास्तां के लम्हों को बयां कर रहे हैं.
सुतापा के लिए धर्म बदलने को भी राजी थे इरफान
इश्क की दास्तां में अक्सर धर्म की दीवार लांघना आम बात है. अक्सर इस तरह की मशक्कत एक्ट्रेस को करनी पड़ती है, लेकिन इरफान और सुतापा की मोहब्बत में यह दीवार तोड़ने के लिए इरफान खुद तैयार थे. दरअसल, एनएसडी में मुलाकात के बाद जब निगाहों के जादूगर ने अपना जादू सुतापा पर चलाया तो सिर्फ वह ही मदहोश नहीं हुईं, बल्कि इरफान खुद मोहब्बत के पाश में ऐसे बंधे कि सुतापा के लिए धर्म बदलने को तैयार हो गए. दरअसल, इरफान मुस्लिम समुदाय से थे, जबकि सुतापा हिंदू कम्युनिटी से ताल्लुक रखती हैं. इरफान ने साफ तौर पर कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो मैं हिंदू धर्म अपनाने के लिए तैयार हूं, लेकिन सुतापा के घरवालों ने उनके इश्क के जहां में धर्म की दीवार खिंचने ही नहीं दी. 23 फरवरी 1995 के दिन उनकी शादी हो गई.
32 में से 28 बार भूल गए थे सुतापा का जन्मदिन
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सुतापा की मोहब्बत में मदहोश रहने वाले इरफान अक्सर उनका जन्मदिन भूल जाते थे. आलम यह था कि अपनी जिंदगी के 32 साल में वह 28 बार सुतापा को बर्थडे विश करना भूल गए थे. जब इरफान इस दुनिया को अलविदा कह गए, तब सुतापा ने इमोशनल नोट लिखकर अपना दर्द बयां किया था. साथ ही, कहा था कि मैं अपना हर जन्मदिन भूलने के लिए तुम्हें माफ करती हूं. सुतापा ने लिखा था कि मैं अपने पुराने सभी बर्थडे की तरह इस बार भी तुम्हें मिस नहीं करूंगी, क्योंकि मैं जानते हूं कि तुम बर्थडे मनाने में यकीन नहीं रखते हो.
ऐसा रहा सुतापा का करियर
सुतापा के करियर की बात करें तो वह जानी-मानी स्क्रिप्ट राइटर हैं. एनएसडी में पढ़ाई के बाद उन्होंने टीवी सीरियल 'बनेगी अपनी बात' की स्क्रिप्ट लिखी थी. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस सीरियल के करीब 11 एपिसोड की कहानी इरफान को पसंद नहीं आई थी, जिसके चलते एक्टर ने इनकी स्क्रिप्ट दोबारा लिखी थी. इसके अलावा सुतापा ने फिल्म खामोशी: द म्यूजिकल, सुपारी, कहानी की भी स्क्रिप्ट लिखी थी. साल 2016 के दौरान सुतापा ने बतौर निर्माता सिनेमा की दुनिया में डेब्यू किया. उन्होंने मदारी और करीब करीब सिंगल नाम की दो फिल्में बनाईं.