(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Irrfan Khan Death: पति के निधन के 2 साल बाद भी मेडिकल फाइलें खंगालती हैं सुतापा, बोलीं- 'सोचती हूं की कोई गलती तो नहीं हुई..
Irrfan Khan Wife: अभिनेता इरफान खान के निधन को करीब दो साल से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन आज भी उनकी पत्नी सुतापा उनके इलाज के दौरान की फाइलें पढ़ती रहती हैं.
Irrfan Khan's Wife Opens Up On Dealing With Actor's Demise: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रहे इरफान खान (Irrfan Khan) बेशक हमारे बीच नहीं रहे हैं, लेकिन अपनी फिल्मों और शानदार व्यक्तित्व को लेकर वह हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे. सोशल मीडिया पर आए दिन उनकी पत्नी सुतापा सिकदर (Sutapa Sikdar) और बेटे बाबिल व अयान खान उन्हें याद करते रहते हैं. अब हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि वह अक्सर उनकी मेडिकल फाइलें पढ़ती हैं यह जानने के लिए कि कहीं कोई गलती तो नहीं हुई.
दिवंगत अभिनेता इरफान खान को लेकर हाल ही में उनकी पत्नी सुतापा ने एक इंटरव्यू में कई सारी बातें शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें आज भी इस बात की चिंता सताती है कि कहीं इरफान खान के इलाज में उनसे कोई चूक तो नहीं हो गई. सुतापा सिकदर ने कहा, 'मेरे पास आज भी कैंसर इलाज के दौरान की सारी मेडिकल फाइलें हैं, जिसे मैं अक्सर पढ़ती हूं की कहां गलती हुई'. सुतापा आगे कहती हैं, 'हर रात मेरे पास मेडिकल फाइलों का पूरा सूटकेस रहता है, जिसे मैं खुद से दूर नहीं कर सकती'. उनके मुताबिक, इरफान खान की सेहत बेहतर से बत्तर होने में केवल 15 दिन लगे. अभिनेता अपनी शूटिंग के लिए निकलने वाले थे, तभी उन्हें हल्की बेचैनी शुरू हुई, जिसके बाद कुछ जांच कराए गए. जांच में पता चला कि उनका कैंसर एडवांस स्टेज में पहुंच गया है. यह सब 15 दिनों के अंदर ही हुआ. आखिर में पता चला कि यह न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर का एडवांस स्टेज है.
एनएसडी में हुई थी इरफान और सुतापा की मुलाकात
इरफान और सुतापा को ‘नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा’ में पढ़ाई के दौरान एक-दूसरे से प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों साल 1995 में शादी के (Irrfan Sutapa Marriage) बंधन में बंध गए थे. वहीं पति को खोने के 2 साल बाद आज भी सुतापा उन्हें बेहद याद करती हैं. शायद ही ऐसा कोई दिन गुजरता होगा जब सोशल मीडिया पर उन्होंने इरफान खान से जुड़ा कोई पोस्ट न किया है.
यह भी पढ़ें- Govinda Naam Mera: विक्की कौशल की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' को आखिर क्यों OTT पर रिलीज करना चाहते हैं मेकर्स?