Swapnil Shinde से लेकर गौरव अरोड़ा तक, जेंडर बदलवाकर रातों-रात फेमस हुए ये सितारे
Celebs Changed Gender: मनोरंजन जगत के कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्होंने अपना जेंडर चेंज करवाया है. इतना ही नहीं जेंडर चेंज करा के ये सेलेब्स रातों-रातों फेमस हो गए हैं.
![Swapnil Shinde से लेकर गौरव अरोड़ा तक, जेंडर बदलवाकर रातों-रात फेमस हुए ये सितारे swapnil shinde to gaurav arora celebs who changed gender read here Swapnil Shinde से लेकर गौरव अरोड़ा तक, जेंडर बदलवाकर रातों-रात फेमस हुए ये सितारे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/27/9139306d974e8cb829ca26a1c0214a4a1682589434184453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Celebs Famous By Changed Gender: एंटरटेनमेंट जगत के कई सितारे ऐसे होते हैं जो अपनी कमाल की एक्टिंग, फिटनेस, ब्यूटी और कई अलग-अलग वजहों से चर्चा का विषय बनते हैं. वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे हैं जिन्होंने फेसम होने के लिए एक अलग ही रास्ता अपनाया. हम यहां बात कर रहे हैं उन सितारों की जिन्होंने अपना जेंडर चेंज कराया है. इतना ही नहीं जेंडर चेंज करवाने के बाद इन सेलेब्स को पहले से कई गुना ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली और ये फेमस हुए हैं. आइए जानते इस लिस्ट में उन सेलेब्स के नाम जिन्होंने अपना जेंडर चेंज करवाया है.
बॉबी डार्लिंग
जेंडर चेंज करवाने वाले सेलेब्स की बात की जाए तो उसमें बॉबी डार्लिंग का नाम सबसे ऊपर मौजूदा रहेगा. हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों में बॉबी डार्लिंग ने अपनी एक्टिंग से वाहवाही लूटी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉबी डार्लिंग को पहले पंकज शर्मा के नाम से जाना जाता था. दरअसल, अपने बॉयफ्रेंड रमणीक शर्मा के साथ शादी करने के लिए पंकज ने अपना जेंडर चेंज करवाया था. तब से लेकर अब तक पंकज को बॉबी डार्लिंग के नाम से जाना जाता है.
View this post on Instagram
गौरव अरोड़ा
एमटीवी के पॉपुलर शो स्प्लिट्सविला से अपनी खास पहचान बनाने वाले एक्टर और मॉडल गौरव अरोड़ा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. गौरव ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि जब मैं 8 साल का था तभी मुझे ये एहसास होने लगा कि मैं शायद और बच्चों से अलग हूं. मुझे लड़कियों के कपड़ों को पहनना काफी अच्छा लगता था. जेंडर चेंज करवा के अब गौरव गोरी बन गए हैं.
स्वप्निल शिंदे
लिंग परिवर्तन करा के मशहूर फैशन डिजाइनर स्वप्निल शिंदे रातों-रातों काफी फेमस हो गए है. स्वप्निल के जेंडर चेंज कराने की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया. मालूम हो कि स्वप्निल शिंदे शैशा के रूप में बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस कंगना रनौत के ओटीटी शो लॉकअप में भी नजर आ चुके हैं.
नारी सिंह
फेमस एक्ट्रेस नारी सिंह बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान की फिल्म कालाकांडी में नजर आ चुकी हैं. मालूम हो कि जेंडर चेंज कराने से पहले नारी सिंह का नाम नरेंद्र था.
निक्की चावला
निक्की चावला का नाम इस लिस्ट में शामिल न हो तो ऐसा हो ही नहीं सकता. साल 2009 में जेंडर चेंज करवा के निक्की ने सनसनी मचा दी थी . निक्की इंडिया की पहली ऐसी मॉडल हैं, जिन्होंने लिंग परिवर्तन कराया.
यह भी पढ़ें- 'सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं'..Vivek Agnihotri ने फिल्मफेयर अवॉर्ड 2023 पर साधा निशाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)