नई दिल्ली: करीना सोनम और स्वरा जैसे कलाकारों से सजी फिल्म वीरे दी वेडिंग बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है और दर्शक उसे बहुत पसंद भी कर रहे हैं. इस फिल्म में अपने अलग व बोल्ड अंदाज के स्वरा भास्कर को सबसे ज्यादा तारीफें मिल रही हैं. लेकिन अब स्वरा फिल्म को लेकर दिए एक बयान को लेकर वो सुर्खियों में आ गई हैं.


स्वरा भास्कर की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' पाकिस्तान में रिलीज नहीं की गई हैं. फिल्म में बोल्ड डायलॉग्स के चलते पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिलीज के मंजूरी देने से इंकार कर दिया था. इसे लेकर स्वरा ने एक इंटरव्यू में बयान दिया जिसमें वो पाकिस्तान के शरिया कानून के बारे में बात करती दिख रही हैं. इसे लेकर अब पाकिस्तान की एक वीजे और एक्ट्रेस उर्वा हक्कन ने उनकी निंदा की है.


उर्वा अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें स्वरा भास्कर के दो बयान दिखाए गए हैं. एक बयान पहले का है जब वो पाकिस्तान में थीं और वहां की बोली और लोगों की तारीफ कर रही थी. दूसरा बयान हाल ही का है जब वो फिल्म के पाकिस्तान में बैन हो जाने को लेकर पाकिस्तान की निंदा कर रही हैं.


पहली क्लिप में स्वरा कहती दिख रही हैं, पहली क्लिप में स्वरा कहती दिख रही हैं, 'पाकिस्तान वैसा नहीं है जैसा बताया जाता है..एक दुश्मन देश. मैं लंदन, न्य़ूयॉर्क, इस्तानबुल, पेरिस सब जगह गई हूं, लेकिन सारे शहर लाहौर के आगे फेल हैं.' वहीं, इसके बाद उनकी एक और क्लिप प्ले होती है जिसमें वो पाकिस्तान को एक असफल देश कहती दिख रही हैं. इस क्लिप में वो कहती हैं, 'मुझे समझ में नहीं आता कि हम पाकिस्तान में होने वाली सभी मूर्ख चीजों से क्यों आनंद लेते रहते हैं'.






वहीं, आगे वो एक तरफ वो कहती दिख रही हैं कि पाकिस्तान की जुबान बड़ी तहजीबदार है तो दूसरी क्लिप में वो कह रही हैं कि वहां की भाषा हमसे बहुत ज्यादा बुरी है.