शादी की पहली सालगिराह पर Swara Bhaskar ने शेयर किया अनसीन वीडियो, लिखा- 'हम मूर्ख थे जो प्यार में...'
Swara-Fahad First Marriage Anniversary: स्वरा भास्कर और फहाद अहमद आज अपनी शादी की पहली सालगिराह मना रहे हैं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने एक अनदेखा वीडियो शेयर किया है.
![शादी की पहली सालगिराह पर Swara Bhaskar ने शेयर किया अनसीन वीडियो, लिखा- 'हम मूर्ख थे जो प्यार में...' Swara Bhaskar And Fahad Ahmad First Marriage Anniversay Actress Shared Unseen Video शादी की पहली सालगिराह पर Swara Bhaskar ने शेयर किया अनसीन वीडियो, लिखा- 'हम मूर्ख थे जो प्यार में...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/16/73a0fcca5601660f40abe47dd06fb91a1708096917614895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Swara-Fahad First Marriage Anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. वो भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. आज एक्ट्रेस अपनी शादी की वर्स्ट एनिवर्सरी मना रही हैं. आज यानी 16 फरवरी को ही पिछले साल स्वरा ने सपा नेता फहाद अहमद संग शादी की थी. कपल की शादी को आज एक साल पूरा हो गया है. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का एक अनसीन वीडियो शेयर किया है.
स्वरा ने शेयर की अपनी शादी की अनदेखी झलकियां
स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें उनकी शादी की झलकियां देखने को मिली हैं. वीडियो की शुरुआत में स्वारा के भाई स्पीच देते नजर आ रहे हैं. इसके बाद इसके बाद स्वरा और फहाद के पेरेंट्स एक -एक करके दुल्हा-दुल्हन के बारे में बात करते दिखते हैं. इसके बाद कपल की हल्दी, मेंहदी और फिर निकाह की खूबसूरत झलकियां देखने को मिल रही है. वीडियो के लास्ट में जूता चुराई की रस्म दिखाई जाती हैं जिसमें फहाद अपनी सालियों को 50 हजार रुपये देते हैं. इसके बाद सभी की डांस परफॉर्मेंसेस भी देखने को मिलती है.
View this post on Instagram
वीडियो पोस्ट कर लिखा नोट
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए स्वरा ने एक लंबा चोड़ा नोट भी लिखा है. इस नोट में एक्ट्रेस ने लिखा- स्वार भास्कर और फहाद अहमद: फूल्स इन रश...एल्विस प्रेस्ल ने कहा है कि- मूर्ख इसमें जल्दबाजी करते हैं. खैर हम मूर्ख थे जो प्यार में पड़ने से खुद को नहीं रोक सके.
इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा- "एक साल पहले हमने विश्वास की छलांग लगाई और बॉम्बे की एक अदालत में विशेष विवाह अधिनियम के तहत अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराया और फिर परिवार व दोस्तों के साथ जश्न मनाया. एक साल हो गया है. हमारे दिल में इसकी एक झलक. ऐसे अद्भुत परिवार और दोस्तों के लिए केवल आभार. "
कैसे हुई थी स्वरा और फहाद की पहली मुलाकात
बता देें कि, स्वरा भास्कर और सपा नेता फहाद अहमद ने 16 फरवरी 2023 को शादी की थी. कपल की पहली मुलाकात साल 2020 में एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों एक दूसरे से प्यार हो गया. शादी के कुछ महीनों बाद ही स्वारा ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम कपल ने राबिया रखा है.
यह भी पढ़ें: Devara New Release Date: 'देवारा' की नई रिलीज डेट का हुआ ऐलान, अब इस तारीख को थिएटर्स में दस्तक देगी Junior NTR की फिल्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)