The Kashmir Files विवाद को लेकर बोलीं Swara Bhaskar, 'जाहिर तौर पर दुनिया को सच पता चल रहा...'
The Kashmir Files Controversy: द कश्मीर फाइल्स को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इजराइली फिल्म मेकर का समर्थन किया है. स्वरा भास्कर शुरू से ही इस फिल्म के विरोध में बयानबाजी करती नजर आई हैं.
The Kashmir Files Controversy: द कश्मीर फाइल्स को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इजराइली फिल्म मेकर का समर्थन किया है. स्वरा भास्कर शुरू से ही इस फिल्म के विरोध में बयानबाजी करती नजर आई हैं. अब एक बार से विवादों में घिरी इस फिल्म को लेकर उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है. उनका कहना है कि पूरी दुनिया को इसकी सच्चाई दिखाई दे रही है.
स्वरा भास्कर ने इजरायली फिल्ममेकर नदव लैपिड के बयान के एक लिंक को टैग करते हुए एक ट्वीट किया, ''जाहिर तौर पर पूरी दुनिया को ये नजर आ रहा है.'' ये पहली बार नहीं है जब स्वरा भास्कर ने फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोला हो. इससे पहले भी जब फिल्म रिलीज हुई थी तो स्वरा ने इसे लेकर ट्वीट किया था. उस दौरान स्वरा भास्कर ने बिना नाम लिए एक ट्वीट कर लिखा था, "यदि आप चाहते हैं कि कोई आपको आपके प्रयासों की 'सफलता' के लिए बधाई दे.. तो हो सकता है कि पिछले पांच साल अपने सिर पर थूकने में न बिताएं.''
Apparently it’s pretty clear to the world ..https://t.co/VQGH6eKcj6
— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 28, 2022
क्यों मचा है बवाल
इस फेस्टिवल की क्लोसिंग सेरेमनी के दौरान ज्यूरी प्रमुख, इजरायली फिल्म निर्माता नादव लापिड ने मंच पर विवेक अग्निहोत्री की हिंदी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की आलोचना की और इसे एक प्रोपेगेंडा फिल्म बताया. अपने संबोधन में, नादव ने कहा, “हम सभी 15वीं फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' से परेशान और हैरान थे. यह हमें एक प्रोपेगेंडा, वलगर फिल्म की तरह लगी, जो इतने प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के कलात्मक प्रतिस्पर्धी वर्ग के लिए अनुपयुक्त है. यहां मंच पर आपके साथ इन भावनाओं को खुलकर साझा करने में मुझे पूरी तरह से सहज महसूस हो रहा है, चूंकि उत्सव होने की भावना एक आलोचनात्मक चर्चा को भी स्वीकार करना है जो कला और जीवन के लिए आवश्यक है. पिछले हफ्ते फेस्टिवल में 'द कश्मीर फाइल्स' भी दिखाई गई थी.