Jawaharlal Nehru University: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) परिसर में रविवार शाम नकाबपोश लोगों ने घुसकर हमला किया. इस हमले की पॉलीटिकल पार्टीज से लेकर बॉलीवुड स्टार्स सभी कड़ी निंदा कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर का वीडियो और ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. दरअसल, स्वरा भास्कर की मम्मी इरा भास्कर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं और कैंपस में ही रहती हैं.


ऐसे में ये इस हमले से स्वरा निजी तौर पर काफी प्रभावित हुई. जैसे ही स्वार को इस हमले के बारे में पता चला उन्होंने ये वीडियो पोस्ट किया साथ ही उन्होंने अपनी मम्मी से टेक्स्ट मैसेज के जरिए भी संवाद साधा. स्वरा भास्कर जेएनयू के इस मामले पर लगातार ट्वीट कर रही हैं.








यही नही, बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर मम्मी का वो SMS शेयर किया है जिसमें उन्होंने यूनिवर्सिटी के हालात बताए हैं. यहां देखिए स्वरा का वायरल वीडियो जिसे उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है. इस वीडियो में स्वरा कैंपस के हालातों के बारे में बात करती दिखाई दे रही हैं साथ ही वो इश वीडियो में बेहद इमोशनल भी हो गईं...








इसके साथ ही ट्वीट में स्वरा भास्कर ने लिखा, "मेरी मम्मी की ओर से, SMS के जरियेः नॉर्थ गेट के बाहर मौजूद भीड़ नारे लगा रही है कि देश के गद्दारों को गोली मारो सालों को..."








इतना ही नहीं स्वरा भास्कर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी अपील करते हुए ट्वीट किए हैं. जेएनयू के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम करीब 6:30 बजे लगभग 50 गुंडे जेएनयू कैंपस में में घुस आए और छात्रों पर हमला करना शुरू कर दिया. इन लोगों ने कैंपस में मौजूद कारों को भी निशाना बनाया और हॉस्टल में भी तोड़फोड़ की. वहीं, छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने बताया कि चेहरे पर नकाब डाले लोगों ने उनपर हमला किया और बुरी तरह से पिटाई की. इस हमले में उनके सिर पर गहरी चोट आई है.


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड: