Swara Bhaskar: बुल्ली बाई केस में आरोपियों को ज़मानत मिलने पर भड़कीं स्वरा भास्कर, सिद्दीक कप्पन का ज़िक्र कर कही ऐसी बात
Swara Bhaskar: हिंदी फिल्म कलाकार स्वरा भास्कर ने हाल ही में बुल्ली बाई केस में जमानत पाने वाले आरोपियों को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं.
![Swara Bhaskar: बुल्ली बाई केस में आरोपियों को ज़मानत मिलने पर भड़कीं स्वरा भास्कर, सिद्दीक कप्पन का ज़िक्र कर कही ऐसी बात Swara Bhaskar Furious on Bully bai app accused got bail from jail she talk about siddique kappan Swara Bhaskar: बुल्ली बाई केस में आरोपियों को ज़मानत मिलने पर भड़कीं स्वरा भास्कर, सिद्दीक कप्पन का ज़िक्र कर कही ऐसी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/22/9c9b17ae2e273a8aa3f6711750fbafda_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Swara Bhaskar: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) देश में चल रहे किसी भी मुद्दे पर अपनी राय देने से पीछे नहीं रहती हैं. सोशल मीडिया पर काफी समय बिताने वाली स्वरा ने हाल ही में बुल्ली बाई केस (Bully Bai Case) के आरोपियों को जमानता मिलने पर गुस्सा जाहिर किया है. इस मामले को लेकर स्वरा भास्कर ने न्यायपालिका पर कई तरीके के सवाल भी उठाए हैं. जिसके तहत उन्होंने कट्टरंपथी समूह पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़ने के आरोप में जेल में बंद सिद्दीक कप्पन का भी जिक्र किया है.
स्वरा भास्कर ने उठाए सवाल
गौरतलब है कि बुल्ली बाई के तहत बीते समय में काफी हडकंप मचा था. उसके बाद पुलिस ने इस विवादित एप को बनाने वाले नामजद आरोपी नीरज बिश्नोई सहित 6 लोगों को घंटों चले ऑपरेशन के बाद हिरासत में लिया था. अब इन आरोपियों में से 3 को जमानत मिल गई है. इस मामले को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भड़क गईं और उन्होंने न्यायपालिका पर निशाना साधा है. जिसके आधार पर स्वरा भास्कर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'सिद्दीक कप्पन और कई अन्य लोग मात्र इस बात के लिए जेल में हैं क्योंकि वह चलती ट्रेन में चढ़ गए थे. हां अब इन आरोपियों को जेल से जरुर बाहर निकाल दो.'
सोशल मीडिया स्वरा को मिले ऐसे रिएक्शन
बुल्ली बाई केस के आरोपियों जमानत मिलने के बाद स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के इस रिएक्शन पर सोशल मीडिया पर फैन्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. जिसके तहत एक ट्विटर यूजर ने स्वरा के ट्वीट पर कमेंट कर लिखा है कि 'अब किस पर निशाना साध रही हो. यह जमानत मोदी ने नहीं दी है बल्कि न्यायपालिका की तरफ से मिली है'. ऐसी तमाम प्रतिक्रियाएं लोग पेश कर रहे हैं.
Anil Kapoor ने इस सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी फिल्म को कर दिया था मना, अब बताई इस फैसले के पीछे की वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)