Swara Bhasker Death Threat: बॉलीवुड सुपरस्टारों को जान से मारने की धमकियों का सिलसिला दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में मशहूर हिंदी फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) को जान से मारने की धमकी भरी चिट्ठी मिली है. इस धमकी भरे लैटर को मिलने के बाद स्वरा ने तुरंत ही स्थानीय पुलिस में जाके शिकायत दर्ज कराई है. मालूम हो कि इससे पहले बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और उनके पिता सलीम खान (Saleem Khan) को भी ऐसा ही धमकी भरा पत्र मिला था.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
अभिनेत्री स्वरा भास्कर को एक पत्र में जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अधिकारी ने कहा कि पत्र अभिनेत्री के वर्सोवा स्थित आवास पर भेजा गया था. एक अधिकारी ने बताया कि पत्र मिलने के बाद स्वरा भास्कर ने दो दिन पहले वर्सोवा पुलिस थाने में संपर्क किया और अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा, ‘‘शिकायत के आधार पर, हमने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया है.’’ उन्होंने कहा कि जांच जारी है. हिंदी में लिखे गए पत्र में कहा गया है कि देश के युवा वीर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.
स्पीड पोस्ट से आया धमकी भरा पत्र
दऱअसल स्वरा भास्कर को मिला यह धमकी भरा पत्र उनके निजी आवास पर स्पीड पोस्ट के जरिए आया है. हालांकि अभी तक स्वरा को मिली इस धमकी के पीछे की असली वजह सामने नहीं आई है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि स्वरा भास्कर की तरफ से बीते समय में वीर सावरकर को लेकर दिए गए विवादित बयान इस हरकत के जिम्मेदार हैं. मालमू हो कि स्वरा भास्कर अपने बेबाक बयानों के लिए काफी जानी जाती हैं.
Akshay Kumar ने राम चरण को कहा 'अन्ना', North vs South करने वालों को फैंस ने कहा 'इनसे सीखो...