प्रेग्नेंट Swara Bhaskar को फहद अहमद से मिली सरप्राइज बेबी शॉवर सेरेमनी पार्टी, एक्ट्रेस ने स्पेशल नोट लिखकर पति पर यूं लुटाया प्यार
Swara Bhaskar: स्वरा भास्कर जल्द ही मां बनने वाली हैं. वहीं एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने सरप्राइज बेबी शॉवर की झलक शेयर की है. इसके साथ स्वरा ने पति फहद का आभार भी जताया है.

Swara Bhaskar Suprise Baby Shower: स्वरा भास्कर अपने पति फहद अहमद के साथ इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. दरअसल कपल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. फिलहाल एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी फेज को जमकर एंजॉय कर रही हैं. लवबर्ड्स ने इस साल की शुरुआत में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत एक सीक्रेट कोर्ट मैरिज की थी. इसके कुछ दिनों बाद स्वरा ने फहद सभी रीति-रिवाजों के साथ ग्रैंड वेडिंग की थी. वहीं अपनी शादी के तुरंत बाद, स्वरा और फहद ने 6 जून 2023 को "गुडन्यूज" की अनाउंसमेंट कर दी थी. तब से एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी फेज की झलक लगातार शेयर कर रही हैं. वहीं अब स्वरा ने अपने इंटीमेट बेबी शॉवर सेरमनी की झलक शेयर की है.
स्वरा भास्कर को पति फहद अहमद से मिला सरप्राइज बेबी शॉवर
स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने सरप्राइज गोद भराई सेरेमनी की कई झलकियां शेयर की हैं. एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई पहली वीडियो में वे अपने घर में पति के साथ एंट्री करते हुए नजर आती हैं और घर के अंदर घुसते ही वे सरप्राइज हो जाती हैं. इसके बाद की तस्वीरों में पेरेंट्स टू बी स्वरा और फहद को हीलियम बैलून्स पकड़े हुए पोज़ देते हुए देखा जा सकते है.
इन गुब्बारों पर "पापा और मम्मी" लिखा हुआ था. वहीं झलकियां शेयर करते हुए, स्वरा ने खुलासा किया कि पिछले हफ्ते, उनके पति, फहद और उनके दोस्तों ने उन्हें एक सरप्राइमज बेबी शॉवर सेरेमनी दी थी. एक्ट्रेस ने लिखा, "मुझे सरप्राइज पसंद है! पिछले हफ्ते, मेरे सबसे पुराने दोस्तों में से एक समर नारायण और फहद ने मुझे बेबी शॉवर के रूप में सबसे प्यारा सरप्राइज दिया, जिसकी उन्होंने मुझे भनक लगे बिना ही योजना बना ली और उसे एग्जीक्यूट कर दिया!"
View this post on Instagram
स्वरा भास्कर ने अपने नोट में पति फहद का यूं किया थैंक्यू
इसके अलावा अपने नोट में स्वरा ने खुलासा किया कि उन्हें फंक्शन के बारे में इतनी जानकारी नहीं थी कि वह अपने पीजे पहनकर चली गईं.एक्ट्रेस ने लिख, "मैं बहुत अनजान थी और मैं पजामा पहनकर आ गई! ठीक है, बिल्कुल नहीं...लेकिन जब तक मैंने कौशिक मित्रा और प्रियत्ना बसु को बाहर आते हुए नहीं देखा तब तक मैं समझ नहीं पाई और तब भी मैं केवल कंफ्यूज थी! बहुत बहुत थैंक्यू दोस्तों! समर और लक्षिता इस प्यारी प्लानिंग के बारे में इतना सोच-समझकर सोचने और इसे एग्जीक्यूट करने के लिए, इसे सीक्रेट रखने के लिए फहद अहमद दिल बहुत भरा हुआ है! यह बेबी बहुत लकी है कि वह इतने प्यारे और अमेजिंग मासिस और मामस और नाना और नानी से घिरा हुआ है, आप सभी को बहुत बहुत थैंक्यू ! लक्षिता और समर, आप लोग हर बार खुद से आगे निकल जाते हैं! बहुत ब्लेस महसूस करती हूं!"
स्वरा और फहद ने इसी साल शादी की थी और शादी के तीन महीने बाद ही इस कपल ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर हर किसी को हैरान कर दिया था.
ये भी पढ़ें:-Shabana Azmi Birthday: शबाना में यूं फूटे थे एक्टिंग के 'अंकुर', एक्ट्रेस को किस करके बटोर चुकीं सुर्खियां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

