स्वरा भास्कर और गुल पनाग आम आदमी पार्टी के लिए करेंगी चुनाव प्रचार
बॉलीवुड अभिनेत्रियां स्वरा भास्कर और गुल पनाग मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के लिए चुनाव प्रचार करेंगी.
बॉलीवुड अभिनेत्रियां स्वरा भास्कर और गुल पनाग मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के लिए चुनाव प्रचार करेंगी. स्वरा भास्कर बाइक रैली के माध्यम से पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार आतिशी के पक्ष में प्रचार करेंगी. वहीं गुल पनाग दक्षिण दिल्ली के आप उम्मीदवार राघव चड्ढा के पक्ष में प्रचार करेंगी.
अभिनेता से नेता बने प्रकाश राज और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी ने पिछले दो दिनों के दौरान आप के प्रचार अभियान में हिस्सा लिया था. भास्कर, राज और मेवानी ने बिहार के बेगुसराय में भाकपा उम्मीदवार कन्हैया कुमार के लिए भी प्रचार किया था.
स्वरा अक्सर ही अपनी राजनैतिक विचारधारा का खुले तौर पर समर्थन करती दिखाई देती हैं. इसके साथ ही आए दिन अपने बेबाक बयानों को लेकर भी स्वरा खूब लाइमलाइट में रहती हैं. आपको बता दें कि स्वरा भास्कर भी जेएनयू की पूर्व छात्रा रही हैं.
View this post on InstagramIf you're near a TV tonight, try and catch this. @bbcnews #worklifeindia
स्वरा अक्सर ही समाजिक मुद्दों से लेकर राजनीतिक सरगर्मी पर अपनी राय रखती है. हाल ही में उन्होंने कन्हैया पर निशाना साधने के कारण अनुपम खेर को भी सोशल मीडिया पर करारा जवाब दिया था.