मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने रामजस कॉलेज घटना की निंदा करते हुए कहा है कि हिंसा को किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता.

बीते सप्ताह दिल्ली विश्वविद्यालय का रामजस कालेज संघर्ष स्थल में तब्दील हो गया था जब लेफ्ट से संबंधित आइसा और बीजेपी समर्थित एबीवीपी के छात्रों के बीच झड़प हो गई थी जिसमें कई लोग घायल हो गए थे.

झड़प जेएनयू छात्रों उमर खालिद और शेहला राशिद को ‘कल्चर आफ प्रोटेस्ट्स’ विषयक एक सेमिनार में बोलने के लिए आमंत्रित करने को लेकर शुरू हुई थी. एबीवीपी के विरोध के बाद सेमिनार रद्द कर दिया गया था.

स्वरा ने कहा कि हिंसा का सहारा लेने की बजाय लोगों को मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत करनी चाहिए.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली विश्वविद्यालय और जेएनयू की एक छात्रा होने के तौर पर मैं यह कहना चाहूंगी कि हिंसा को किसी भी संदर्भ में जायज नहीं ठहराया जा सकता. आप उसे बाद में राष्ट्रवाद या और कुछ और कह सकते हैं लेकिन हिंसा गलत है. यदि बहस है उसे बातचीत के जरिये सुलझाया जाना चाहिए.’’