Swara Bhaskar ने शेयर की पति फहद के बेटी राबिया संग खेलने की प्यारी तस्वीर, पिंक ड्रेस में बेहद क्यूट लगीं एक्ट्रेस की लाडली
Swara Bhaskar: स्वरा भास्कर इन दिनों पति फहद संग पेरेंटिंग एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस अपनी लाडली राबिया के साथ बिताए खूबसूरत पलों की झलक भी फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
![Swara Bhaskar ने शेयर की पति फहद के बेटी राबिया संग खेलने की प्यारी तस्वीर, पिंक ड्रेस में बेहद क्यूट लगीं एक्ट्रेस की लाडली Swara Bhaskar share cute pic of husband Fahad Ahmad playing with daughter Raabiyaa Swara Bhaskar ने शेयर की पति फहद के बेटी राबिया संग खेलने की प्यारी तस्वीर, पिंक ड्रेस में बेहद क्यूट लगीं एक्ट्रेस की लाडली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/ac8b289cc707feeb52882527d7f11b1c1710384954941209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Swara Bhaskar Share Husband-Daughter Pic: स्वरा भास्कर बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपनी तमाम फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए हैं. फिलहाल एक्ट्रेस ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हैं. स्वरा इन दिनों अपनी न्यू बॉर्न बेबी के साथ मां की ड्यूटी पूरी कर रही हैं. एक्ट्रेस ने पिछले साल फरवरी में राजनीतिक कार्यकर्ता फहद अहमद के साथ शादी की थी और फिर कुछ महीनों बाद उन्होंने अपनी प्यारी बेटी राबिया का वेलकम किया था. वहीं स्वरा ने अब अपनी बिटिया रानी और पति फहद की बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है.
स्वरा ने पति फहद के बेटी संग खेलने की तस्वीर की शेयर
बेटी के जन्म के बाद से एक्ट्रेस लगातार अपनी लाडली संग खूबसूरत पलों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, 'तनु वेड्स मनु' एक्ट्रेस ने अपने पति फहद अहमद का अपनी नन्ही राजकुमारी राबिया के साथ खेलते हुए एक प्यारा स्नैपशॉट शेयर किया है. बैकग्राउंड में काफी ग्रीनरी दिख रही है. इस खूबसूरत तस्वीर पर फैंस काफी प्यार बरसा रहे हैं.
तस्वीर में स्वरा और फहद की लाडली पिंक कलर की ड्रेस में काफी क्यूट लग रही हैं. वहीं फहद ब्लू कलर की शर्ट और ऑफ व्हाइट पैंट में नजर आ रहे हैं. पापा फहद अपनी बिटिया रानी से कुछ बातें करते दिख रहे हैं. हालांकि तस्वीर में स्वरा और फहद की नन्ही परी का चेहरा एक फ्लावर इमोजी से छिपाया गया है.
स्वरा भास्कर वर्क फ्रंंट
स्वरा पिछले कुछ समय से अपने फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ की छोटी-छोटी झलकियां दिखा रही हैं. उन्होंने अपनी एक प्यारी पोस्ट साल 2024 के पहले दिन यानी नए साल पर शेयर की थी. उन्होंने 2023 में उनकी लाइफ में आए प्यार, आशीर्वाद और मील के पत्थर के लिए अपनी गहरी सराहना व्यक्त की थी. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो स्वरा को आखिरी बार 2023 में 'मायमासा' में देखा गया था. उनके अगले प्रोजेक्ट पर अभी कोई अपडेट नहीं आया है.
ये भी पढ़ें:-स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के वशंज हैं आमिर खान, जानें बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट की फैमिली का पूरा इतिहास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)