मुंबई : 'अनारकली ऑफ आरा' में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा कि आगामी फिल्म के कुछ सीन लीक होने की खबर परेशान कर देने वाली है और उनका अनुमान है कि इससे फिल्म का बिजनेस प्रभावित नहीं होगा.


स्वरा ने यहां खिड़कियां थियेटर फेस्टिवल के मौके पर कहा, "जाहिर है, यह हमारे लिए परेशान कर देने वाली खबर है. कलाकार के रूप में हम पूरी लगन से काम करते हैं. अचानक फिल्म के कुछ सीन ऑनलाइन लीक हो जाए तो परेशानी तो होगी ही."

उन्होंने कहा, "उम्मीद है यह फिल्म के बिजनेस को प्रभावित न करे. निश्चित तौर पर यह अच्छी फिल्म है. यह कहानी सुननी और समझनी चाहिए. इस फिल्म का कोई घटिया मकसद नहीं है. यह फिल्म पुरुषों के देखने के लिए है न कि सिटी और तालियां बजाने."

फिल्म अपने बोल्ड सीन्स को लेकर सुर्खियों में है, कथित तौर पर सेंसर बोर्ड इसके सीन्स में फिर कटौती करना चाहता है. फिल्म निर्माताओं ने सीन लीक होने के बाद शिकायत दर्ज कराई.

अविनाश दास द्वारा निर्देशित फिल्म 24 जून को रिलीज होगी. इसमें संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी भी प्रमुख भूमिका में हैं.