स्वरा भास्कर ने एक बार फिर कंगना रनौत पर निशाना साधा है. कंगना ने जब से किसान आंदोलन को लेकर बयानबाजी की बॉलिवुड के कई सेलेब्स ने उनकी आलोचना की है. स्वरा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है कि अच्छे आर्टिस्ट का अच्छा इंसान होना जरूरी नहीं है.
स्वरा भास्कर से जब उनके इस बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “इसका सिर्फ कंगना से मतलब नहीं है. ये सच है हमारे झगड़े हुए हैं, लेकिन इस बारे में सोचने की जरूरत है कि सभी अच्छे आर्टिस्ट, अच्छे इंसान नहीं होते.”
स्वरा ने आगे कहा, "हम कई बार यह गलती कर देते हैं, इसलिए कि किसी एक्टर ने पर्दे पर एक अच्छे इंसान या किसी हीरोइक कैरेक्टर का रोल प्ले किया है. तो हम उसे एक अच्छा इंसान समझने की गलती कर बैठते हैं. किरदार को अच्छे से निभाने का मतलब है कि उस एक्टर में टेलेंट है, वो अपने काम में अच्छा है. यह जरूरी नहीं कि असल जिंदगी में भी वह एक अच्छा इंसान हो."
एकट्रेस ने कहा, "अभिनय किसी दूसरे प्रोफेशन की तरह ही है. जैसे एक डॉक्टर, इंजीनियर या टीचर अपने काम में बहुत अच्छे हों. लेकिन वह अच्छे इंसान भी हों, यह जरूरी नहीं. एक्टर्स के साथ भी ऐसा ही है."
बता दें कंगना और स्वरा अक्सर विभिन्न मुद्दों पर आमने-सामने आ जाती हैं. किसान आंदोलन को लेकर कंगना-दिलजीत के झगड़े में स्वरा ने दिलजीत का समर्थन किया था. स्वारा ने उस समय कहा था कि दिलजीत ने सही समय पर सही स्टैंड लिया है. वहीं कंगना स्वरा और तापसी पन्नू को 'बी ग्रेड एक्ट्रेस' भी बोल चुकी हैं. इस पर भी उनकी काफी आलोचना हुई थी.
यह भी पढ़ें:
Mirzapur की ‘डिंपी’ की ग्लैमरस फोटोज ने मचाई धूम, खूब देखी जा रहीं ये फोटो