Swara Bhasker Wedding : स्वरा भास्कर ने सपा नेता और एक्टिविस्ट फहद अहमद से की सीक्रेट वेडिंग, कोर्ट मैरिज के पेपर शेयर कर की अनाउंसमेंट
Swara Bhasker Wedding: स्वरा भास्कर ने मुस्लिम एक्टिविस्ट फहद अहमद से की सीक्रेट वेडिंग कर ली है. उन्होंने कोर्ट मैरिज के पेपर शेयर करते हुए ये अनांउसमेंट खुद की है.
Swara Bhasker Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है. इस खबर को स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए खुद कंफर्म किया है. उन्होंने मुस्लिम एक्टिविस्ट फहद जिरार अहमद (Fahad Zirar Ahmad) के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है. इस बात की जानकारी देते हुए स्वरा भास्कर ने फहद के लिए एक स्पेशल नोट भी शेयर किया है.
स्वरा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर 2 मिनट 4 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने बताया कि कैसे दोनों ने एक साथ कई आंदोलनों में मुखर रूप से आवाज उठाई थी और दोनों का रिश्ता कैसे धीरे-धीरे बदलते हुए आज इस मकाम तक पहुंचा.
View this post on Instagram
पति फहाद के लिए लिखा ये स्पेशल नोट
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने वीडियो पोस्ट करते हुए फहद जिरार अहमद के लिए एक प्यारा सा नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'कभी-कभी आप किसी चीज को दूर-दूर तक खोजते हैं, लेकिन वह आपके आस-पास होती है. हम प्यार की तलाश में थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली और फिर हमने एक-दूसरे को पा लिया. मेरे दिल में आपका स्वागत है फहद जिरार अहमद'.
फैंस ने कपल को दी शादी की बधाइयां
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए स्वरा भास्कर के फैंस उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आप दोनों को बधाई'. दूसरे ने कमेंट किया, 'शादी मुबारक. स्वरा और फहद'. एक और यूजर ने कमेंट किया, 'बधाइयां खूबसूरत कपल'. इस तरह फैंस स्वरा और फहाद को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
नहीं चल पाया था स्वरा का पहला रिश्ता
बताते चलें कि इससे पहले राइटर हिमांशू शर्मा के साथ स्वरा भास्कर के रिलेशनशिप की खबरें सामने आ चुकी हैं. दोनों रांझणा फिल्म के सेट पर मिले थे. बताया जाता है कि स्वरा और हिमांशू ने 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया. इसके बाद साल 2019 में स्वरा और हिमांशू ने आपसी सहमति से ब्रेकअप कर लिया.
यह भी पढ़ें-जब जीनत पर लगा था अश्लीलता फैलाने का आरोप, 46 साल बाद सुनाया सत्यम शिवम सुंदरम का किस्सा