Swara Bhaskar On Bakrid: 17 जून को भारत सहित दुनिया के कई देशों में बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी फैंस को ईद की शुभकामनाएं दी है. वहीं अपने बयानों से सुर्ख़ियों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ईद पर लोगों के निशाने पर आ गई है.
स्वरा भास्कर को एक फ़ूड व्लॉगर की एक्स पोस्ट को शेयर री शेयर करना भारी पड़ गया. नलिनी उनागर नाम की एक फूड ब्लॉगर ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट की. उन्होंने खाने की एक शाकाहारी थाली दिखाई. उन्होंने लिखा कि, ''मुझे शाकाहारी होने पर गर्व है. मेरी थाली आंसूओं, क्रूरता और पाप से मुक्त है.''
नलिनी की पोस्ट को स्वरा भास्कर ने अपने एक्स हैंडल से रीशेयर किया. एक्ट्रेस ने शाकाहारी लोगों को निशाना बनाया. लेकिन बदले में खुद उन्हें लोगों ने जमकर लताड़ लगा दी. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि, ''ईमानदारी से कहूं तो...मैं शाकाहारियों की इस बात को समझ नहीं पाती हूं.
आपका पूरा आहार बछड़े को उसकी मां के दूध से वंचित करने से बना है...गायों को जबरन गर्भवती करना, फिर उन्हें उनके बच्चों से अलग करना और उनके दूध चुराने से बनता है. इसके अलावा आप जड़ वाली सब्जियां खाते हैं, इससे पूरा पौधा ही खत्म हो जाता है. बेहतर होगा कि आप रिलैक्स करें क्योंकि आज बकरीद है.''
स्वरा की इस एक्स पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकत क्लास लगा दी है. उन्हें लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक्ट्रेस को ज्ञान देते हुए एक यूजर ने लिखा कि, ''जड़ वाली सब्जिया आंसू नहीं बहातीं. मुझे उम्मीद है कि आप यह अच्छी तरह से जानती होगी. जड़ वाली सब्जियां काटने से पहले वो नहीं डरतीं.'' एक ने कमेंट किया कि, ''ऐसा लगता है कि आपकी समझदारी छुट्टी पर चली गई है. जो किसी जानवर को पालता है, उसका ख्याल भी रखता है.''
एक यूजर ने लिखा है कि, ''आप लाखों जानवरों की हत्या को इस तरह जस्टिफाई कर रही हैं? आप लोगों को दिवाली पर पटाखे न जलाने और होली पर जानवरों पर रंग न डालने की बात करते हैं, लेकिन आपको बकरीद पर जानवरों को मारने और खाने में कोई तकलीफ नहीं हैं.''
स्वरा को इंडस्ट्री में नहीं मिल रहा काम
स्वरा अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती है. लेकिन इसी वजह से अब उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा है. एक्ट्रेस ने कनेक्ट सिने को हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था. उन्होंने बताया कि, ''आप कह सकते हैं कि मुझे युद्ध में गोली लगी है और जब गोली लगती है तो दुख होता है. यह मेरी राय के नतीजे हैं. मे
री बेटी राबिया के जन्म से पहले एक्टिंग मेरा सबसे बड़ा पैशन और प्यार था. मैं कई सारे रोल्स और एक्टिंग प्रोजेक्ट्स करना चाहती थी. मगर मुझे वैसा चांस नहीं मिला, जैसा मैं चाहती थी. इतने सारे एक्टिंग प्रोजेक्ट न मिलने की कीमत चुकानी पड़ती है जिसमें फाइनेंशियल और इमोशनल दोनों तरह की परेशानियां शामिल हैं.''