2019 लोक सभा चुनावों को लेकर सेलिब्रिटीज से लेकर देश की आम जनता तक हर कोई चुनावी रंग में डूबा हुआ है. बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने पहली बार लोक सभा चुनाव लड़े रहे जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की तारीफ की है. कन्हैया बिहार की बेगूसराय सीट से सीपीआई (CPI) के टिकट पर लोक सभा चुनाव में खड़े हुए हैं. ऐसे में समाजिक मुद्दों पर बेबाक राय रखने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने खुलकर उनकी तारीफ की है.


शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया क्यों थामा कांग्रेस का हाथ, राहुल गांधी के ट्रोल होने पर कही बड़ी बात


स्वार भास्कर ने कन्हैया को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया, "बोल के लब आजाद हैं तेरे, बोल जबान अबतक तेरी है, कहैन्या एक राजनेता ही नहीं एक सराहनीय और बेहतरीन वक्ता भी हैं, उम्मीद है कि वह कौशल और अपनी ईमानदारी को संसद में बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत करेंगे, आपके पास खोने को कुछ भी नहीं लेकिन जीतने के लिए पूरा जहां है." स्वरा के इस ट्वीट को उनके और कन्हैया के फैंस खूब रीट्वीट कर रहे हैं. इसके साथ ही ट्विटर यूजर्स इसपर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.


शत्रुघ्न सिन्हा के बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने पर बोलीं सोनाक्षी- 'पापा को ये फैसला बहुत पहले कर लेना था'





आपको बता दें कि स्वरा भास्कर भी जेएनयू की पूर्व छात्रा रही हैं. वहीं कन्हैया को इस बार चुनाव में खुलकर सपोर्ट करती दिखाई दे रही हैं. कन्हैया ने अपने भाषण देने के तरीके से सबको अपना दिवाना बनाया हुआ है. ये स्वरा के ट्वीट से भी साफ जाहिर हो रहा है कि उन्हें कन्हैया की भाषण शैली काफी पसंद है.


100 से ज्यादा फिल्म मेकर्स ने वोटर्स से बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए की अपील


स्वरा अक्सर ही समाजिक मुद्दों से लेकर राजनीतिक सरगर्मी पर अपनी राय रखती है. हाल ही में गुरुग्राम में क्रिकेट खेलने को लेकर पनपे विवाद पर भी उन्होंने अपनी राय रखी थी और उस घटना की आलोचना की थी. वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी राधा रवि के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.





स्वरा भास्कर ने राधा रवि के विवादित बयान को कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाली यौन उत्पीड़न की घटनाओं से जोड़ा और यह बताने की कोशिश की कि महिलाओं को अपने करियर के दौरान कैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं उन्होंने तमिल फिल्म इंडस्ट्री से राधा रवि के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की बात भी कही थी.


कंगना के आरोप पर पहलाज निहलानी का पलटवार, कहा- मुझसे पंगा मत लो