Swara Bhaskar Wedding: अपनी नानी के घर इंटीमेट वेडिंग करेंगी स्वरा भास्कर, जानिए- हल्दी, मेहंदी से लेकर तमाम फंक्शन की डिटेल्स
Swara Bhaskar: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर कोर्ट मैरिज के बाद अब ट्रेडिशनल वेडिंग करने जा रही हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस अगले हफ्ते नानी के घर में इंटीमेट वेडिंग करेंगी.
![Swara Bhaskar Wedding: अपनी नानी के घर इंटीमेट वेडिंग करेंगी स्वरा भास्कर, जानिए- हल्दी, मेहंदी से लेकर तमाम फंक्शन की डिटेल्स Swara Bhaskar will get marry traditionally with Fahad Ahmad next week know haldi mehndi sangeet details here Swara Bhaskar Wedding: अपनी नानी के घर इंटीमेट वेडिंग करेंगी स्वरा भास्कर, जानिए- हल्दी, मेहंदी से लेकर तमाम फंक्शन की डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/04/ca56dc1056c76d1b6f11794215c6265b1677919573491209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Swara Bhaskar Wedding: हर मुद्दे पर बेबाक राय रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस ने 16 फरवरी को सोशल एक्टिविस्ट फहद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया था. स्वरा ने फहद के साथ अपनी कोर्ट मैरिज की तस्वीरें शेयर कर ये भी अनाउंसमेंट की थी कि वे जल्द रीति-रिवाजों के साथ शादी करगें. वहीं खबरें हैं कि एक्ट्रेस अगले हफ्ते ट्रेडिशनल शादी कर सकती हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक स्वरा भास्कर और फहद अहमद अगले हफ्ते ग्रैंड शादी कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कपल की 11 से 16 मार्च के बीच होने वाले प्री वेडिंग फंक्शन में हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी भी होगी और फिर ये जोड़ा ट्रेडिशनली शादी के बंधन में बंधेगा.
नानी के घर इंटिमेट वेडिंग करेंगी स्वरा
बता दें कि रजिस्टर्ड मैरिज के बाद से भास्कर छत्तीसगढ़ में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिसेज फलानी’ की शूटिंग कर रही थीं और शूटिंग खत्म होते ही वह शादी की लास्ट मिनट की तैयारियों में मदद करने के लिए दिल्ली पहुंच गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक फैमिली के एक क्लोज सोर्स ने खुलासा किया, “स्वरा डेस्टिनेशन वेडिंग की बजाय दिल्ली में अपने नाना और नानी के घर में एक इंटिमेट और इमोशनल शादी का ऑप्शन चुन रही हैं. तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और वह सभी रस्मों को डिटेल से भी बता रही हैं. होली और शादी की रस्में एक के बाद एक होने की वजह से एक्ट्रेस के पास जश्न मनाने के लिए बहुत कुछ है.
स्वरा भास्कर की तरफ से भेजे गए दोस्तों को इंविटेशन
रिपोर्ट के मुताबिक स्वरा भास्कर की तरफ से दोस्तों को इंविटेशन भी भेज दिए गए हैं. जिनमें लिखा है, "जॉइन अस, शेयर द हैप्पीनेस जो हम सेलिब्रेट करते हैं. इस बसंत वह मैडनेस जो 'हम' है " सूत्र कहते हैं, "दंपति हल्दी, मेहंदी, संगीत, शादी और रिसेप्शन जैसे फंक्शन को लेकर काफी एक्साइटेड है. वे दोस्तों और परिवार के सामने अपने मिलन का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं. इससे पहले ‘जहां चार यार’ की एक्ट्रेस ने अपने बेडरूम की तस्वीर भी शेयर की थी और लिखा था 'फिल्मी सुहागरात'
यह भी पढ़ें- Masterchef India 7 Finale: ये होमकुक बनीं ‘मास्टरशेफ इंडिया’ की पहली फाइनलिस्ट, अपने डिश से जजेस को बनाया दीवाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)