Swara Bhasker Trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक ऐसा नाम हैं जिनका कॉन्ट्रोवर्सी से हमेशा से ही गहरा नाता रहा है. इन दिनों स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया के गलियारों पर खूब वायरल हो रही थीं . स्वरा भास्कर अपनी शादी की तस्वीरों में बेहद खूबसूरत भी लग रही थीं लेकिन इस बीच फिर एक बार मैडम ने कुछ ऐसा कर डाला कि ट्रोलर्स ने उन्हें अपने शिकंजे में ले लिया. अब आप सोच रहे होंगे कि अचानक से स्वरा (Swara Bhaskar) ने अपनी शादी की रस्मों के बीच ऐसा क्या कर दिया जो इंटरनेट पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. आपको बता दें मौका था स्वरा भास्कर और फहाद अहमद (Fahad Ahmad) के वेडिंग रिसेप्शन का. लेकिन इस बीच स्वरा भास्कर के आउटफिट ने सबको हैरान कर डाला.
पाकिस्तानी डिजाइनर के लहंगे में दिखीं स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर ने अपने वलीमा के लिए मनीष मल्होत्रा, सब्यसाची जैसे बड़े-बड़े इंडियन डिजाइनर को छोड़ते हुए पाकिस्तानी डिजाइनर अली जीशान का लहंगा पहना. स्वरा भास्कर अपने वलीमा के लहंगे में जच तो खूब रही थी लेकिन चाहने वालों को उनका पाकिस्तानी डिजाइनर चूस करना कुछ खास पसंद नहीं आया. स्वरा भास्कर ने खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस डिजाइनर को टैग करते हुए अपने वलीमा लुक की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी. इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था कि -एक नजर आप अली के खूबसूरत स्टूडियो पर डालिए, इस लहंगे की डिलीवरी बॉर्डर के पार हुई है. उन्होंने बताया कि ये @natrani नाम के शख्स की वजह से पॉसिबल हो पाया है.
स्वरा भास्कर के वलीमा की फोटो देखते हुए लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. कोई उन्हें घाघरा ए मुमताज बुला रहा है. तो कोई उन्हें कह रहा है कि पाकिस्तान से प्रेम कुछ ज्यादा ही है... इसी के साथ-साथ उन्हें एक यूजर ने tag करते हुए लिखा कि वह एक नेशनल शेम हैं... एक यूजर ने उन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग का हिस्सा बता डाला है. कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन के नाम से पहचानी जाने वाली स्वरा भास्कर के नाम पर लगातार ऐसे ही कमेंट्स की बाड़ आ गई है.
यह भी पढ़ें- क्यों MC Stan से गुस्सा हैं Abdu Rozik? दोस्ती में आई दरार की ये है असली वजह, छोटा भाईजान ने किया खुलासा