Swara-Fahad Wedding: स्वरा ने हाथों में लिखवाया पिया का नाम, फहाद ने अपनी दुल्हनियां के लिए हथेली पर बनवा लिया दिल
Swara Fahad Wedding: स्वरा भास्कर आज पूरे रीति रिवाजों के साथ फहाद अहमद से शादी कर रही हैं. इससे पहले एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी हुई थी. इस दौरान कपल ने हाथों पर एक दूसरे के नाम मेहंदी से लिखवाए थे.
Swara Fahad Wedding: स्वरा भास्कर इन दिनों सोशल एक्टिविस्ट फहाद के साथ अपनी शादी को लेकर सुर्खियों हैं. इस कपल ने फरवरी में रजिस्टर्ड मैरिज कर सभी को चौंका दिया था. अब स्वरा और फहाद दिल्ली में पूरे रीति-रिवाजों के साथ ट्रेडिशनल शादी कर रहे हैं. फिलहाल स्वरा के प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस के मेहंदी सेरेमनी की वीडियो भी इंटरनेट पर छाई हुई है. वीडियो में कपल एक दूसरे के नाम की मेहंदी हाथों में लगवाता हुआ नजर आ रहा है.
वीना नागदा ने स्वरा की मेहंदी लगाई
बता दें कि हल्दी के जश्न के बाद स्वरा और फहाद की मेहंदी की रस्म हुई. एक्ट्रेस ने सालों पहले पॉपुलर सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा से वादा किया था कि वह उन्हें अपनी मेहंदी की रस्म के लिए इनवाइट करेंगी. अपने प्रॉमिस को निभाते हुए स्वरा ने अपनी मेहंदी वीना नागदा से ही लगवाई. बता दें कि वीना इससे पहले विक्की-कैटरीना और दीपिका-रणवीर जैसे सेलिब्रिटी शादियों में मेहंदी लगा चुकी हैं. वहीं वीना ने अब स्वरा की मेहंदी सेरेमनी के बारे में दिलचस्प जानकारी शेयर की है.
View this post on Instagram
स्वरा ने पिया फहाद के नाम की लगवाई मेहंदी
वीना नागदा ने खुलासा किया कि, “स्वरा भास्कर तीन घंटे तक मेहंदी लगाने के दौरान पेशेंस के साथ बैठी रही और वह अपनी मेहंदी डिजाइन को लेकर काफी पर्टिकुलर थीं. हमने उनके मन मुताबिक डिजाइन लगाया. उनकी दुल्हन मेहंदी में पूरे हाथ-पैर शामिल थे जिसके लिए उन्हें काफी देर तक बैठना पड़ा. उन्होंने हिंदी में मेहंदी में अपने हाथ पर फहाद का नाम भी लिखवाया था. ”
View this post on Instagram
फहाद ने भी हाथ पर मेहंदी से लिखवाया स्वरा का नाम
स्वरा के पति फहाद ने भी शगुन की मेहंदी लगवाई थी. वीना नागदा ने बताया, "फहाद ने कहा था कि वह मेहंदी के फैन नहीं हैं लेकिन स्वरा ने सुनिश्चित किया कि वह थोड़ा सा मेहंदी लगाएं. उन्होंने अपनी दाहिनी हथेली पर हिंदी में स्वरा का नाम लिखा हुआ दिल बनवाया था.
इसी के साथ बता दें कि स्वरा भास्कर आज पूरे रस्मों रिवाजों के साथ 16 मार्च यानी आज फहाद अहमद के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी.
ये भी पढ़ें :-'नाटू नाटू' की ऑस्कर जीत पर Suniel Shetty को है बेहद प्राउड, बोले- '25 साल पहले लोग हंसते थे...'