Swara Bhasker On Narottam Mishra: मध्य प्रदेश से हाल ही में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. प्रदेश के नीमच जिले में आरोपित बीजेपी नेता के जरिए किए गए इस हत्याकांड को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. इस बीच इस मुद्दे को लेकर बॉलीवुड की एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी मैदान में कूद पड़ी हैं. स्वरा ने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर नाराजगी जताते हुए अपनी बात रखी है. स्वरा के इस बयान के बाद इस मामले ने और तूल पकड़ लिया है.
प्रदेश गृह मंत्री के बयान से बिफरीं स्वरा
गौरतलब है कि बुजुर्ग की हत्या के मामले को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा था कि वह बूढ़ा व्यक्ति मानसिक तौर पर बीमार था, जिसकी जानकारी हमें उसके परिवार वालों ने दी. मौके पर वह बुजुर्ग होने के कारण खो गया था. जिसकी वजह से वह अपना परिचय देने में असफल साबित हुआ. मंत्री के इस बयान से स्वरा भास्कर नाखुश नजर आईं और उन्होंने ट्वीटर पर ट्वीट कर सवाल दागा है कि अगर कोई व्यक्ति मुसलमान होता है तो उसे इस तरह से पीट-पीटकर मार डालना इस किस हद तक सही है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री न जाने ये किस तरह का मैसेज दे रहे है. मेरे हिसाब से यह कानून के शासन का घोर उल्लंघन है.
सोशल मीडिया पर स्वरा के बयान पर अलग-अलग प्रतिक्रिया
स्वरा भास्कर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. जिसके आधार पर एक ट्वीटर यूजर्स ने लिखा है कि बॉलीवुड में आप एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं जो किसी भी तरह के अन्याय के खिलाफ स्टैंड लेती है. आपका बेबाकी से सच बोलना काबिल ए तारीफ है. इसके दूसरी ओर कुछ यूजर्स स्वरा को रिप्लाई करते हुए ऐसे वीडियो दिखाना चाह रहे है हैं जिनमें एक समुदाय के लोग दूसरे समुदाय पर अत्याचार करते नजर आ रहे हैं.
क्या है बुजुर्ग की हत्या का पूरा मामला
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के जिले नीमच में 65 वर्षीय एक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. जिसकी वजह एक समुदाय विशेष से होना बताई जा रही है. इस हत्या का आरोपी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक पूर्व सांसद का पति बताया जा रहा है. हालांकि इस मामले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित परिवार को अपराधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
Pratik Sehajpal: प्रतीक सहजपाल ने लगाई फैन्स की क्लास, महिलाओं के सम्मान पर कही बड़ी बात