'इंकलाब जिंदाबाद' के स्लोगन के साथ Swara Bhasker ने छपवाए वेडिंग पार्टी कार्ड, फहद के साथ अपनी लव स्टोरी भी की मेंशन
Swara Bhasker: स्वरा भास्कर के वेडिंग पार्टी कार्ड छप गए हैं और ये बेहद दिलचस्प भी है. दरअसल स्वरा के शादी के कार्ड में शाहरुख खान की फिल्म का पोस्टर सहित इंकलाब जिंदाबाद का नारा भी लगा हैं.
!['इंकलाब जिंदाबाद' के स्लोगन के साथ Swara Bhasker ने छपवाए वेडिंग पार्टी कार्ड, फहद के साथ अपनी लव स्टोरी भी की मेंशन Swara Bhasker Fahad Ahmad wedding Party card has Shah Rukh Khan connection actress mention her love story also 'इंकलाब जिंदाबाद' के स्लोगन के साथ Swara Bhasker ने छपवाए वेडिंग पार्टी कार्ड, फहद के साथ अपनी लव स्टोरी भी की मेंशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/422eccb21788bbe5008588ac06f0d8091678173661440209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Swara Bhaskar Wedding Card: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने 16 फरवरी को सोशल मीडिया एक्टिविस्ट और बॉयफ्रेंड फहद अहमद से कोर्ट मैरिज कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया था. जिसके बाद उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया छाई हुई हैं. वहीं स्वरा ने ये भी अनाउंसमेंट की थी वे पूरे रीति रिवाजों के साथ भी फहद से शादी करेंगी. फिलहाल एक्ट्रेस की शादी की तैयारियां चल रही हैं. खबरे हैं कि स्वरा होली के बाद अपनी नानी के घर पर फहद के साथ इंटिमेट वेडिंग करेंगी. वेडिंग पार्टी कार्ड भी छप चुके हैं जो बेहद खास बताए जा रहे हैं. दरअसल स्वरा के वेडिंग कार्ड पर एक खास मैसेज लिखा हुआ है जो तेजी से वायरल हो रहा है.
स्वरा का वेडिंग कार्ड है बेहद दिलचस्प
बता दें कि स्वरा भास्कर के वेडिंद कार्ड का शाहरुख खान से भी कनेक्शन है. दरअसल कार्ड पर किंग खान की फिल्म डीडीएलजे का पोस्टर है. साथ ही सबवे के पास खड़े लोगों को हाथों में प्लेकार्ड फी नजर आ रहे हैं जिन पर अलग-अलग मैसेज लिखे हैं. कार्ड पर ‘हम देखेंगे’, ‘इंकलाब जिंदाबाद’, ‘हम भारत के लोग; जैसे स्लोगन भी मेंशन हैं.
View this post on Instagram
स्वरा भास्कर ने कार्ड में बताई अपनी लव स्टोरी
स्वरा भास्कर के शादी के कार्ड पर ये भी मेंशन है कि उनकी लव स्टोरी कैसे आगे बढ़ी. कार्ड पर लिखा है, “ कई बार हम किसी चीज को काफी समय तक ढूंढते रहते है और फिर मालूम होता है कि वो तो आपके पास ही थी. हम प्यार को तलाश रहे थे पर दोस्ती पहले मिल गई. एक विरोध-प्रदर्शन के साथ ये सब शुरू हुआ था जो एक पॉटिकल इंसीडेंट के बाद आगे ही बढ़ता चला गया. उस अंधेरे में हमें रोशनी मिली और एक दूसरे को एक अलग नजरिये से देखा. नफरत के वक्त हमने प्यार पा लिया.”
View this post on Instagram
दिल्ली में है स्वरा की वेडिंग
कार्ड में आगे लिखा गया है,” हां, चिंता, अनिश्चितता और डर भी था. लेकिन विश्वास और उम्मीद भी है. हमारे साथ जुड़ें और एंजॉय करें क्योंकि हम दिल्ली में बसंत मार्च 2023 को पागलपन का जश्न मना रहे हैं. जो कि हम खुद हैं. जरूर आना है.” एक्ट्रेस ने अपनी शादी का ये कार्ड सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.
यह भी पढ़ें- Holi 2023: होली पर Kiara- Sidharth ने फैंस को दिया खास तोहफा, शेयर की हल्दी सेरेमनी की अनसीन फोटोज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)