Swara Bhasker: जब शख्स को जिंदा जलाने वाले को नहीं कहा आतंकी तो... उदयपुर हत्याकांड पर स्वरा भास्कर ने दिया बड़ा बयान
Swara Bhasker On Udaipur Murder: उदयपुर हत्याकांड को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने हाल ही में बड़ा बयान दिया है.
Swara Bhasker On Udaipur Murder Case: कुछ दिन पहले राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर की गला रेतकर बेहरमी से हत्या कर दी गई. इस उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Murder Case) को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है. इतना ही नहीं फिल्मी हस्तियों की प्रतिक्रियाओं का सिलसिला भी इस मामले पर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने भी हाल ही में उदयपुर मर्डर केस पर अपनी राय दी है.
स्वरा भास्कर ने दिया बड़ा बयान
दरअसल उदयपुर हत्याकांड के दोनों दोषियों के खिलाफ कई लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी बात को मद्देनजर रखते हुए एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है. इस ट्वीट में स्वरा ने उस अपराधी का जिक्र किया है, जिसने साल 2017 में एक शख्स को जिंदा जला दिया था. स्वरा भास्कर ने लिखा है कि शंभू लाल रेगर ने साल 2017 में एक मुस्लिम शख्स को जिंदा जला दिया था, जोकि राजस्थान के राजसमंद का रहने वाला था. क्या उस घटना के बाद भी हम उतने भयभीत थे, जितने की आज हैं. क्या तब उस आरोपी को आतंकवादी कहा गया, नहीं न. बल्कि उस अपराधी को जोधपुर कोर्ट ने माला पहनाई और बाद में वह साल 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा.
Shambhu Lal Regar BURNT a Muslim man ALIVE in December 2017 in Rajasamand Rajasthan.
— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 1, 2022
Were we as horrified then as we (rightly) are today? Did we call him a terrorist?
Nope! He was garlanded in a Jodhpur court & contested Loksabha election in 2019! #Facts #UdaipurTerrorAttack https://t.co/3zoOs0Le6a
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया है. जिसके तहत एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि आप एक अपराध की तुलना दूसरे अपराध से कर रही हैं. जिससे आप अपराध को सही ठहराने की कोशिश करना चाह रही हैं. एक अन्य यूजर ने स्वरा से सवाल दागते हुए कहा है कि आपने साल 2017 में ही इस मुद्दे पर आवाज क्यों नही उठाई थी.