Swara Bhasker Angry: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपने बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. वो हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं. जिसकी वजह से कई बार ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाती हैं. इस बार स्वरा ने सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाला है. उन्होंने संभल में हो रही हिंसा पर रिएक्ट किया है. उन्होंने अपनी भड़ास निकाली है. 


दरअसल रविवार को उत्तर प्रदेश के संभल दजिले में शादी मस्जिद के सर्वे के दौरान विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी. इस हिंसा के दौरान गोलीबारी और पथराव हुआ है. जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे. संभल में हुई इस हिंसा पर स्वरा ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.


स्वरा को आया गुस्सा
स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपनी भड़ास निकाली है. स्वरा ने लिखा- 'हम भारत में उस स्थिति में हैं जहां कानून लागू करने वाले लोग नागरिकों की हत्या कर रहे हैं क्योंकि वो मुसलमान हैं. और न्यायपालिका?? वे शायद भगवान से सलाह ले रहे हैं कि उन्हें अपना काम कैसे करना है. बिल्कुल बकवास.' संभल हिंसा के बाद से स्वरा सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई पोस्ट शेयर और रीट्वीट कर रही हैं. उनका ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.






बता दें संभल में हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने ये आदेश दिया है कि 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक रहेगी. इस हिंसा के बाद से सियासत चल रही है. विपक्ष पार्टी के नेता इस पर जमकर बवाल काट रहे हैं. वो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने सपा सांसद सहित 2500 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं.  


ये भी पढ़ें: 'शादी का झांसा देकर किया शोषण', Pushpa 2 के इस स्टार पर लगे गंभीर आरोप, FIR दर्ज