Fahad Ahmad On Swara Bhasker Birthday: हिंदी सिनेमा की दमदार एक्ट्रेस की चर्चा की जाए तो उसमें स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) का नाम जरूर शामिल होगा. 9 अप्रैल यानी आज स्वरा भास्कर का जन्मदिन मनाया जा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर तमाम लोग स्वरा भास्कर को बर्थडे विश कर रहे हैं. इस बीच स्वरा भास्कर के पति और समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद (Fahad Ahmad) ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही फहाद ने स्वरा के जरिए भाई कहे जाने वाले मुद्दे पर अपनी राय रखी है. 


स्वरा भास्कर के बर्थडे पर फहाद ने लिखी ये बात


स्वरा भास्कर के जन्मदिन के मौके पर उनके शौहर फहाद अहमद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लेटेस्ट ट्वीट किया है. इस ट्वीट में फहाद और स्वरा की एक रोमांटिक तस्वीर मौजूद है. इस फोटो के साथ ही फहाद ने स्वरा भास्कर को बर्थडे विश करते हुए लिखा है कि- 'दिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं भाई, मेरे जन्मदिन पर आपके सुझाव को सुनकर मैं शादीशुदा हूं, मुझे उम्मीद है कि आपको ट्विटर से पता चलेगा.


मुझे हर पहलू में पूरा करने के लिए धन्यवाद, आप जैसा दोस्त और गुरु पाकर मैं धन्य हूं, आई लव यू माय हार्ट, पीएस-भाई जेंडरप न्यूट्रल है.' इस तरह से फहाद ने अपने ही अंदाज में पत्नी स्वरा भास्कर को हैप्पी बर्थडे विश किया है. सोशल मीडिया पर फहाद अहमद और स्वरा भास्कर की तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है. 










हाल ही में हुई स्वरा भास्कर की शादी


यूं तो इसी साल बीते 16 फरवरी को स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और फहाद अहमद (Fahad Ahmad) ने कोर्ट मैरिज के जरिए एक दूसरे को अपना जीवन साथी चुन लिया था. लेकिन बीते मिड मार्च में स्वरा भास्कर और फहाद के निकाह को तमाम रीति-रिवाजों के साथ पूरा किया. इस दौरान स्वरा भास्कर और फहाद की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं.


यह भी पढ़ें- Bholaa-Gumraah Box Office Collection: दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ‘गुमराह’ फेल, 10वें दिन भी बरकरार है ‘भोला’ का जलवा