Swara Bhasker Wedding: 'मेरा हाथ थामने के लिए शुक्रिया...', शादी के बाद स्वरा भास्कर के पति फहद ने दिल खोलकर किया इज़हार
Swara Bhasker Wedding: स्वरा भास्कर ने शादी के बाद पति फहद अहमद के लिए एक खूबसूरत नोट शेयर किया है. अब इस पोस्ट पर फहद ने दिल खोलकर अपना प्यार लुटाया है.
![Swara Bhasker Wedding: 'मेरा हाथ थामने के लिए शुक्रिया...', शादी के बाद स्वरा भास्कर के पति फहद ने दिल खोलकर किया इज़हार Swara Bhasker husband Fahad Zirar Ahmad reply on her post after wedding says Thank you for holding my hand love Swara Bhasker Wedding: 'मेरा हाथ थामने के लिए शुक्रिया...', शादी के बाद स्वरा भास्कर के पति फहद ने दिल खोलकर किया इज़हार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/16/c90f75068644da5de33696c2fb2122e81676554229863612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Swara Bhasker Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने पॉलिटिकल एक्टिविस्ट फहद जिरार अहमद (Fahad Zirar Ahmad) से सीक्रेट तरीके से शादी रचा ली है. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए फैंस को अपनी शादी की जानकारी दी है. स्वरा के वीडियो पर पति फहद जिरार अहमद ने भी रिएक्ट किया है, और उन पर जमकर प्यार लुटाया है.
स्वरा ने पति फहद के लिए लिखा स्पेशल नोट
स्वरा भास्कर ने ट्विटर हैंडल पर अपनी शादी की अनाउंटमेंट करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह फहद जिरार अहमद के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कभी-कभी आप जिन्हें दूर-दूर तक खोजते रहते हैं, लेकिन वह आपके आस-पास होते हैं. हम प्यार की तलाश में थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली और फिर हमने एक-दूसरे को पा लिया. मेरे दिल में आपका स्वागत है फहद जिरार अहमद'. यहां बहुत शोर है, लेकिन ये तुम्हारा है.
I never knew chaos can be so beautiful ❤️
— Fahad Ahmad (@FahadZirarAhmad) February 16, 2023
Thank you for holding my hand love @ReallySwara 😘😘 https://t.co/ivKVsZrMyx
स्वरा ने वीडियो में दिखाया फहद संग अपना सफर
इस वीडियो के जरिए स्वरा भास्कर ने बताया कि बताया कि कैसे उन्होंने फहाद के साथ मिलकर कई आंदोलनों में मुखर रूप से आवाज उठाई थी. इसके बाद दोनों का रिश्ता धीरे-धीरे बदलते हुए शादी तक पहुंच गया.
फहद अहमद ने स्वरा भास्कर पर यूं लुटाया प्यार
स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर पति फहद जिरार अहमद ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'मुझे पता नहीं था कि शोर इतना खूबसूरत हो सकता है. मेरा हाथ थामने के लिए शुक्रिया माय लव स्वरा भास्कर'. स्वरा के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए फैंस उन्हें और फहद को शादी की ढेर सारी बधाइयां और शुभमकाएं दे रहे हैं. स्वरा भास्कर और फहद जिरार अहमद की शादी की तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
स्वरा ने इन फिल्मों में दिखाया एक्टिंग का जलवा
गौरतलब है कि स्वरा भास्कर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. वह 'रांझणा', 'तनु वेड्स मनु', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', 'प्रेम रतन धन पायो', 'निल बटे सन्नाटा', 'अनारकली ऑफ आरा' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं. अब फैंस उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-जब जीनत पर लगा था अश्लीलता फैलाने का आरोप, 46 साल बाद सुनाया सत्यम शिवम सुंदरम का किस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)