Swara on Salman Rushdie Attack : जानेमाने लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) पर न्यूयॉर्क में जानलेवा हमला किया गया है. एक कार्यक्रम के दौरान हुए इस हमले में हमलावर ने सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) पर चाकू से कई बार वार किया और मुक्के भी मारे. इस कार्यक्रम में सलमान लेक्चर देने वाले थे जिसके लिए वो मंच पर ही मौजूद थे, लेकिन इससे पहले कि लेखक अपना लेक्चर शुरू कर पाते हमलावर ने समलान रुश्दी को चाकू मार दिए. हमलावर को तुरंत हिरासत में ले लिया गया है. अब इसी बीच लेखक पर हुए हमले पर प्रतिक्रियाएं भी आना शुरू हो गई हैं.


फिल्म अभीनेत्री स्वरा भास्कर ने सलमान रुश्दी पर हुए जानलेवा हमले को निंदनीय बताया है. स्वरा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'सलमान रुश्दी के लिए मेरी दुआएं. शर्मनाक, निंदनीय और कायरतापूर्ण हमला! #SalmanRushdieStabbed






स्वरा भास्कर के अलावा लेखक जावेद अख्तर ने भी सलमान रुश्दी पर हुए हमले की निंदा की है. जावेद ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, ''कुछ कट्टरपंथियों द्वारा सलमान रुश्दी पर किए गए इस बर्बर हमले की मैं निंदा करता हूं. मुझे उम्मीद है कि न्यूयॉर्क पुलिस और अदालत हमलावर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी.''






सिर पर आई हैं चोट...
न्यूयॉर्क पुलिस के मुताबिक एक संदिग्ध व्यक्ति मंच पर आया और सलमान रुश्दी और उनके साथ मौजूद साक्षात्कारकर्ता पर हमला कर दिया. रुश्दी की गर्दन पर चाकू से वार किया गया जिसके बाद उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए अस्पताल ले जाया गया. इस मामले पर न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल का भी बायन आ गया है. कैथी होचुल बताया कि 'वह (सलमान रुश्दी) जीवित हैं और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. इवेंट मॉडरेटर पर भी हमला किया गया था. उन्हें स्थानीय अस्पताल में आवश्यक देखभाल मिल रही है.'

बता दें कि भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक सलमान रुश्दी पिछले 20 वर्षों से अमेरिका में रह रहे हैं. सलमान रुश्दी को अपनी पुस्तक 'द सैटेनिक वर्सेज' (The Satanic Verses) को लेकर धमकियों का सामना करना पड़ा है. ये बुक 1988 से ईरान में प्रतिबंधित है क्योंकि इस पर इस्लाम के प्रति ईशनिंदा करने का आरोप लगाया गया है. ईरानी शीर्ष नेता द्वारा उनके सिर पर इनाम भी रखा गया था.

ये भी पढ़ें : जब अंजली अरोड़ा ने कुबूला था 'मैं उस रात रूसी लड़के के साथ...,' MMS लीक मामले के बीच एक्ट्रेस का वीडियो वायरल

Anjali Arora Leaked Video : 'मैं ये सब झेलने के लिए तैयार नहीं हूं', लीक्ड MMS वीडियो पर बोलीं अंजली अरोड़ा