Swara Bhasker Supports Karan Johar: अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली स्वरा भास्कर की यूं तो करण जौहर से कोई खास दोस्ती नहीं है. लेकिन हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने करण जौहर को सपोर्ट किया है. स्वरा ने बॉलीवुड में चल रहे बॉयकॉट ट्रेंड के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लोगों के एक वर्ग द्वारा फिल्म निर्माता पर हमला किया गया था.


स्वरा ने कहा कि करण की फिल्मों के लिए उनकी आलोचना करना या फिल्म उद्योग में 'भाई-भतीजावाद' को बढ़ावा देना एक बात थी, लेकिन सुशांत के मरने के बाद उन्हें 'हत्यारा' कहना अनुचित था. हाल ही में एक इंटरव्यू में स्वरा ने कहा कि बॉलीवुड में 'डर का माहौल' है. स्वरा भास्कर ने कनेक्ट एफएम कनाडा को हिंदी में बताया, "डर का माहौल है. उद्योग में ... विवाद में न उलझने का विचार है. उद्योग में एक वास्तविक विश्वास है कि यदि कोई विवाद हो रहा है, तो परेशान न होना सबसे अच्छा है. या उस पर टिप्पणी करें."


करण जौहर कातिल नहीं हैं..


अभिनेता ने करण और अन्य बॉलीवुड सेलेब्स का उदाहरण लिया, जिन्हें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या के बाद उनके मुंबई स्थित घर में मृत पाए जाने के बाद निशाना बनाया गया था. स्वरा ने कहा कि जब करण जैसे सेलेब्स पर हमला होता है, तब भी वे कुछ नहीं कहते हैं प्रतिक्रिया के डर से. स्वरा ने कहा, "आपको करण जौहर की फिल्म में घटिया लग सकती हैं, उसके भाई-भतीजावाद से दिक्कत हो सकती है. लेकिन आपकी दिक्कत और आपकी नापसंद का मतलब ये नहीं है कि वो कातिल है.


स्वरा को आखिरी बार पूजा चोपड़ा, मेहर विज और शिखा तलसानिया के साथ 'जहां चार यार' में देखा गया था. यह फिल्म 16 सितंबर को रिलीज़ हुई थी. अभिनेता ने हाल ही में कहा था कि कुछ फिल्मों के समर्थन के कारण अक्षय कुमार के साथ उनका मतभेद है.