FIR Against Ranveer Singh : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के न्यूड फोटोशूट ने सोशल मीडिया से सड़क तक बवाल मचा दिया है. सोशल मीडिया पर तो एक्टर को बुरी तरह ट्रोल किया ही जा रहा है वहीं सड़क पर भी एक्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है. मुंबई के चैम्बूर और ठाणे में रणवीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. वहीं दूसरी तरफ सेलेब्स हैं जो रणवीर सिंह का समर्थन कर रहे हैं. इसी बीच स्वरा भास्कर ने भी रणवीर की न्यूड तस्वीरों पर मचे बवाल पर प्रतिक्रिया दी है. स्वरा ने एक्टर के खिलाफ हुईं एफआईआर पर रिएक्ट किया है और इसे बेवकूफी बताया है.
स्वरा ने एक ट्वीट को रीट्वीट किया है जिसमें एक्टर के खिलाफ एफआईआर की बातें लिखी हुई हैं.इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'अविश्वसनीय...बेवकूफी और बेरोज़गारी हमारे देश में इस वक्त प्रबल है.'
आपको बता दें कि रणवीर के खिलाफ अश्लीलता फैलाने और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है. वकील वेदिका चौबे ने बताया, "मैंने इस मुद्दे पर अपने पति अभिषेक चौबे के एनजीओ के साथ सोमवार को चेंबूर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने संज्ञान लिया है और एनजीओ की याचिका पर प्राथमिकी दर्ज की है." दंपति ने तर्क दिया है कि सिंह की तस्वीरों ने महिलाओं की भावनाओं को आहत किया और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई है, जो विभिन्न सोशल मीडिया नेटवर्क पर अभिनेता की शेयर की हैं.
चौबे दंपत्ति की लिखित शिकायत के बाद, चेंबूर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 292 (अश्लील किताबों आदि की बिक्री), 293 (युवाओं को अश्लील सामग्री की बिक्री), 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द कहना, संकेत करना या कृत्य करना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अभिनेता ने सामान्य रूप से महिलाओं की भावनाओं को आहत किया है और अपनी तस्वीरों के माध्यम से उनकी भावनाओं को आहत किया है.